CM ममता बनर्जी बाल-बाल बचीं, हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग के दौरान पैर और कमर में आई चोट, अस्पताल में भर्ती
पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamta Banerjee) को ले जा रहे हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग कराई गई है। सीएम ममता जलपाईगुड़ी (Jalpaiguri) के क्रिन्टी में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करने के बाद बागडोगरा जा रही थीं। इस दौरान सीएम को पैर और कमर में चोट आई है।;
पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamta Banerjee) को ले जा रहे हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग कराई गई है। बता दें कि आज यानी मंगलवार को सीएम ममता बनर्जी जलपाईगुड़ी (Jalpaiguri) के क्रिन्टी में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करने के बाद बागडोगरा जा रही थीं, लेकिन बारिश के कारण विजिबिलिटी बहुत कम हो गई। इसके बाद उनके हेलीकॉप्टर को उत्तरी बंगाल के सालूगड़ा में आर्मी एयरबेस (Army Airbase) पर आपात लैंडिंग करनी पड़ी। इस दौरान सीएम ममता घायल हो गई हैं। ममता बनर्जी को हेलीकॉप्टर से उतरते समय पैर और कमर में चोट लगी है। सेवक एयरबेस पर उन्हें तुरंत प्राथमिक उपचार दिया गया, फिलाहल सीएम को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीएम ममता बनर्जी बंगाल पंचायत चुनाव के तहत जनसभा को संबोधित करने के लिए बागडोगरा जा रही थी। मौसम सुबह से ही खराब थी। ममता की यात्रा के दौरान अचानक बारिश शुरू हो गई, इसके चलते आसमान की दृश्यता बहुत कम हो गई। इसके बाद आनन-फानन में हेलीकॉप्टर का आर्मी एयरबेस पर आपात लैंड कराया गया था।
बंगाल पंचायत चुनाव से पहले हिंसा
बता दें कि सीएम ममता पंचायत चुनाव के लिए राज्य भर में दौरा कर रही हैं। पंचायत चुनाव के लिए आठ जुलाई को मतदान किया जाएगा। इस बार के पंचायत चुनाव से पहले कई सारी हिंसा व बवाल की घटनाएं देखने को मिल रही है। आज यानी मंगलवार सुबह भी कूचबिहार जिले में टीएमसी के ही दो गुटों में हिंसक झड़प हो गई। इस दौरान गोलीबारी भी देखने को मिली थी, जिसमें पांच लोग घायल हो गए हैं। वहीं, एक व्यक्ति की मौत भी हो गई है। इससे पहले भी बीते सोमवार को मुर्शिदाबाद में भी टीएमसी और सीपीआई के कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट की घटना सामने आई थी। इस दौरान बमबारी की घटना भी देखने को मिली थी।
ये भी पढ़ें...Bengal Panchayat Election: कूचबिहार में TMC के दो गुट आपस में भिड़े, एक की मौत, पांच घायल