वरिष्ठ नेता जितेंद्र तिवारी ने लिया यू-टर्न, ममता से मांगी माफी, कहा- पार्टी के साथ हूं

मिली जानकारी के अनुसार, टीएमसी नेता ​जितेंद्र तिवारी ने सीएम ममता बनर्जी से माफी मांगी है। उन्होंने मंत्री अरुप बिस्वास से बातचीत की और सीएम ममता बनर्जी से माफी मांगी।;

Update: 2020-12-19 03:14 GMT

पश्चिम बंगाल में साल 2021 में विधानसभा चुनाव होने जा रहा हैं। ऐसे में चुनाव से पहले ही तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के अंदर कई राजनीतिक उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं। टीएमसी के वरिष्ठ नेता जितेंद्र तिवारी ने यू-टर्न लेते हुए सीएम ममता बनर्जी से मांफी मांगी है।

साथ ही जीतेंद्र तिवारी पार्टी में बने रहने का ऐलान किया है। इससे पहले सियासी गलियारे में चर्चा थी कि जितेंद्र तिवारी गृहमंत्री अमित शाह के बंगाल दौर के दौरान भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम सकते हैं। अब इन चर्चाओं पर विराम लग गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, टीएमसी नेता ​जितेंद्र तिवारी ने सीएम ममता बनर्जी से माफी मांगी है। उन्होंने मंत्री अरुप बिस्वास से बातचीत की और सीएम ममता बनर्जी से माफी मांगी। इस दौरान राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर भी मौके पर मौजूद रहे थे।

बता दें कि जितेंद्र तिवारी ने बीते गुरुवार को टीएमसी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था। लेकिन इससे पहले वे आसनसोल नगर निगम के बोर्ड ऑफ चेयरपर्सन पद से इस्तीफा दे चुके थे। जितेंद्र टीएमसी के विधायक रह चुके हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वरिष्ठ नेता जितेंद्र तिवारी के यू-टर्न के पीछे भाजपा सांसद बाबुल सुप्रियो की नाराजगी है। आसनसोल से सांसद बाबुल सुप्रियो ने जितेंद्र तिवारी को भारतीय जनता पार्टी में शामिल करने का विरोध किया था। भाजपा नेता ने इस मामले के संबंध में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर एक पोस्ट भी लिखी थी।

जिसमें उन्होंने विरोध दर्ज कराते हुए कहा था, हम नहीं चाहते हैं कि जितेंद्र तिवारी जैसे नेता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो। भारतीय जनता पार्टी के सूत्रों ने बताया है कि सार्वजनिक तौर पर उनके खिलाफ विरोध करने के बाद जीतेंद्र तिवारी ने किनारा करते हुए यू-टर्न पर फैसला लिया। 

Tags:    

Similar News