पश्चिम रेलवे के लिए आज से शुरू होगी बुकिंग, चलेंगी 24 स्पेशल ट्रेनें
पश्चिम रेलवे दशहरा और दिवाली के लिए 24 स्पेशल ट्रेनें चलाने वाला है। इसके लिए आज से बुकिंग प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।;
पश्चिम रेलवे दशहरा और दिवाली के लिए 24 स्पेशल ट्रेनें चलाने वाला है। इसके लिए आज से बुकिंग प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। बता दें कि इसकी जानकारी पश्चिम रेलवे ने खुद ट्वीट करके दी है।
इन रूट्स पर चलेंगी ट्रेनें
जानकारी मिल रही है कि पश्चिम रेलवे 12 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाने वाला है। ये ट्रेनें बांद्रा, इंदौर, उधना, ओखा, पोरबंदर और गांधी धाम से चलेंगी। बता दें कि इनमें 5 जोड़ी ब्रांदा टर्मिनस से, दो-दो जोड़ी इंदौर और उधना से, एक-एक जोड़ी ओखा, पोरबंदर और गांधीधाम स्टेशनों से चलेंगी।
22 तक हो सकेगी बुकिंग
रेलवे ने जानकारी दी है कि इन ट्रेनों में 17 से 22 अक्टूबर तक बुकिंग करवाई जा सकती है। इस दौरान कोरोना संबंधी सावधानियां बरतना अनिवार्य होगा। बता दें कि रेलवे ने 392 स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है। ये ट्रेनें फेस्टिवल सीजन में चलाई जाएंगी। इसके अलावा ये ट्रेनें 20 अक्टूबर से 30 नवंबर तक चलाई जाएंगी।