Red Diary Secret: लाल डायरी में कितने राज, डर में गहलोत सरकार, राजेंद्र गुढ़ा की Lal Diary की पूरी कहानी
कांग्रेस नेता (Congress Leader) राजेंद्र गुढ़ा के बयान के बाद राजनीति तेज हो गई है। आए दिन इसको लेकर कुछ न कुछ नया विवाद देखा जा रहा है। आज एक नया विवाद लाल डायरी को लेकर छिड़ गया है। आखिर क्या है लाल डायरी का रहस्य, जिससे गहलोत सरकार भी डर रही है...;
Red Diary Secret: कांग्रेस नेता राजेंद्र गुढ़ा (Congress leader Rajendra Gudha) ने राजस्थान की राजनीतिक में हलचल मचा दी है। इस मामले ने तूल पकड़ ली है। आए दिन इसको लेकर कुछ न कुछ नया विवाद देखा जा रहा है। आज एक नया विवाद लाल डायरी को लेकर छिड़ गया है। राजेंद्र गुढ़ा ने कहा कि मैं कांग्रेस की पोल खोलने के लिए लाल डायरी (Red Diary) लेकर विधानसभा पहुंचा था, लेकिन कांग्रेस के मंत्रियों ने मुझसे लाल डायरी छीन ली। उन्होंने आगे कहा कि मुझसे लाल डायरी छीनते हुए मेरे साथ मारपीट भी की और घसीटते हुए सदन से बाहर निकाल दिया। दूसरी ओर लाल डायरी को लेकर बीजेपी ने भी हंगामा कर दिया है।
क्या है लाल डायरी का रहस्य
राजेंद्र गुढ़ा की जिस लाल डायरी को लेकर इतना विवाद हो रहा है, आखिर क्या है इस लाल डायरी का रहस्य। बीजेपी ने कहा कि इस लाल डायरी का रहस्य लोगों के सामने आना चाहिए। कांग्रेस ने अपने शासनकाल में क्या-क्या भ्रष्टाचार किए हैं, ये सभी के सामने आने चाहिए। बीजेपी नेता गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) ने लाल डायरी पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि इसके बारे में जनता को बताइए। उन्होंने कहा कि मैं सीएम गहलोत से पूछना चाहता हूं कि लाल डायरी का रहस्य क्या है। इस डायरी के सामने आने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) में इतनी घबराहट क्यों होने लगी है।
छापेमारी में मिली थी लाल डायरी- शेखावत
गजेंद्र सिंह शेखावत ने इस लाल डायरी का रहस्य बताते हुए कहा कि जब साल 2020 में कांग्रेस में अंतर्कलह चरम पर था, उस दौरान पार्टी के कुछ विधायक पीसीसी चीफ और डिप्टी सीएम के साथ आलाकमान से मिलने के लिए दिल्ली में डेरा लगाकर बैठे थे। उस दौरान कांग्रेस सरकार के एक वरिष्ठ पदाधिकारी जोकि गहलोत साहब के राजदार भी हैं, उनके घर पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने छापा मारा था। उस छापेमारी के बाद अखबारों में छपा था कि रेड में एक लाल रंग की डायरी और कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज रिकवर किए गए थे।
'दाल में जरूर कुछ काला है'
शेखावत ने आगे कहा कि उस दौरान राजेंद्र गुढ़ा जो विधायक थे, उन्होंने राजस्थान पुलिस की मिलीभगत से अपने साथियों के साथ गए और आयकर विभाग के अधिकारियों से वो लाल डायरी लेकर आए। जैसा कि राजेंद्र गुढ़ा ने कहा कि उस डायरी में सीएम गहलोत के कई राज छिपे हैं। आज जब राजेंद्र गुढ़ा लाल डायरी को लेकर विधानसभा पहुंचे, तो कांग्रेस के नेताओं में उस डायरी को छीनकर फाड़ने की होड़ मच गई। इससे पता चलता है कि दाल में जरूर कुछ काला है। उन्होंने कहा कि राजस्थान की जनता जानना चाहती है कि गरीब जनता के पैसों से कौन-कौन गुलछर्रे उड़ा रहा था।
ये भी पढ़ें...Rajendra Gudha का छलका दर्द, कहा- कांग्रेस के मंत्रियों ने मुझे लात-घूंसे मारे, लाल डायरी में छिपा है ये रहस्य