कौन है सोशल मीडिया स्टार किली पॉल, 'मन की बात' में पीएम मोदी ने किया जिक्र
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के तहत रविवार को रेडियो के मासिक कार्यक्रम के 86वें एपिसोड में तंजानिया के रहने वाले भाई बहनों का जिक्र किया।;
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मन की बात कार्यक्रम के तहत रविवार को रेडियो के मासिक कार्यक्रम के 86वें एपिसोड में तंजानिया के रहने वाले भाई बहनों का जिक्र किया। मन की बात (Mann Ki Baat) कार्यक्रम के दौरान भाई-बहन किली पॉल और नीमा पॉल की पीएम मोदी ने खुलकर तारीफ की। भारतीय संगीत की लिप सिंक ने इन दोनों को इतना पॉपुलर बना दिया है कि इसकी आवाज पीएम मोदी तक पहुंच गई।
पीएम नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के दौरान कहा कि आप सभी देशवासियों को आज मैं दो लोगों से मिलवाना चाहता हूं। तंजानिया के भाई-बहन किली पॉल और नीमा पॉल। आज ये दोनों काफी सुर्खियों में हैं। आपने इनके बारे में भी सुना होगा। इन दोनों के ऊपर ही भारतीय संगीत का जुनून है। मैं तंजानिया के भाई-बहनों किली और नीमा की सराहना करता हूं। जिन्होंने भारत के 73वें गणतंत्र दिवस का जश्न मनाने के लिए हमारा राष्ट्रगान गाया। उन्हें हाल ही में भारतीय उच्चायोग द्वारा भी सम्मानित किया गया।
PM @narendramodi mentions about Kili Paul and Neema, who have who created ripples on social media by lip syncing several Indian songs. #MannKiBaat pic.twitter.com/xa85sbI3vW
— PMO India (@PMOIndia) February 27, 2022
पीएम मोदी ने रविवार को राष्ट्र को संबोधित करते हुए बताया कि तंजानिया के किली और नीमा ने भारतीय संगीत के लिए जुनून दिखाया है। उन्होंने लता दीदी को श्रद्धांजलि दी, हमारे राष्ट्रगान को गाया। मैं उनका आभारी हूं। उनकी तरह हमारे बच्चे भी ऐसा कैसे कर रहे हैं। यह देखते हुए कि कुछ दिनों पहले मातृभाषा दिवस मनाया गया था। पीएम मोदी ने भारतीय भाषाओं को सीखने और संरक्षित करने के महत्व पर जोर दिया। किली पॉल को तंजानिया में भारतीय उच्चायोग द्वारा सम्मानित किया गया था।
उन्होंने किली पॉल के साथ इस मुलाकात की और कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।किली पॉल के इंस्टाग्राम पर 2 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। आयुष्मान खुराना, गुल पनाग, ऋचा चड्ढा जैसे एक्टर भी फॉलो करते हैं। इनका अपना यूट्यूब पर भी चैनल है।