जानें हिमाचल के साथ गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीख का क्यों नहीं हुआ ऐलान, बताई ये वजह
चुनाव आयोग (Election Commission) ने शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया। लेकिन उन्होंने गुजरात चुनाव की तारीख जारी नहीं की।;
चुनाव आयोग (Election Commission) ने शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव (Himachal Pradesh Assembly Elections) की तारीखों का ऐलान कर दिया। लेकिन उन्होंने गुजरात चुनाव (gujarat assembly elections) की तारीख जारी नहीं की। सभी को उम्मीद थी कि चुनाव आयोग हिमाचल और गुजरात दोनों की तारीखों का ऐलान कर देगा। लेकिन आखिर ये क्यों हुआ और किस वजह से हुआ, हर कोई इस सवाल को जानना चाहता है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार (Chief Election Commissioner Rajeev Kumar) ने हिमाचल चुनाव के लिए ऐलान किया।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश चुनाव की तारीख का ऐलान हुआ और गुजरात का नहीं। जबकि दोनों राज्यों में विधानसभा का कार्यकाल एक महीने के अंतराल पर खत्म हो रहा है। हिमाचल प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल जनवरी और गुजरात विधानसभा का फरवरी में खत्म हो रहा है। ऐसे मामलों में आमतौर पर राज्य में चुनाव की तारीख का एकसाथ ऐलान होता है या फिर परिणाणों की तारीख एक होती है।
गुजरात विधानसभा की तारीख लागू न होने की ये है वजह
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने ऐलान करते हुए कहा कि किसी नियम का उल्लंघन नहीं हुआ। दो विधानसभाओं हिमाचल और गुजरात के कार्यकाल के बीच 40 दिनों का अंतर है। नियम कहता है कि ये कम से कम 30 दिनों का होना चाहिए। ताकि एक का परिणाम दूसरे को प्रभावित न कर सके। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में मौसम जैसे कई कारण हैं। ऐसे में हमें बर्फबारी से पहले हिमाचल प्रदेश के चुनाव कराना चाहते हैं।
गुजरात विधानसभा चुनाव पर नजर
हिमाचल प्रदेश चुनाव 2022 एक ही चरण में 12 नवंबर को मतदान के साथ होगा और परिणामों का ऐलान 8 दिसंबर को होगा। गुजरात विधानसभा का कार्यकाल 18 फरवरी 2023 को खत्म हो रहा है। जबकि हिमाचल प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल 8 जनवरी 2023 को पूरा हो रहा है। गुजरात में 182 विधानसभा सीटें हैं। वर्तमान में बीजेपी के 111, कांग्रेस के 62 विधायक हैं। बीते महीने मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडेय ने गुजरात और हिमाचल प्रदेश में चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए दौरा किया था। जानकारी के लिए बता दें कि साल 2017 में14वीं गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए 9 और 14 दिसंबर 2017 को मतदान की तारीख का ऐलान हुआ था और 18 दिसंबर को परिणाम सामने आए थे।