UP Crime: आगरा के होम स्टे होटल में महिला से गैंगरेप, एक महिला समेत पांच आरोपी गिरफ्तार

Agra Crime news: यूपी के आगरा से दिल को झकझोर कर रख देने वाली घटना सामने आई है। दरअसल यहां दिवाली के मौके पर एक होम स्टे होटल में काम करने वाली महिला के साथ गैंगरेप किया गया है। पढ़ें रिपोर्ट...;

Update: 2023-11-13 06:02 GMT

Agra Gang Rap Case: उत्तर प्रदेश के आगरा में होम स्टे होटल में एक महिला कर्मचारी के साथ गैंगरेप की घटना सामने आई है। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में पीड़िता रो-रो कर बचाने के लिए लोगों से गुहार लगा रही है। महिला के साथ पांच लोगों ने घटना को अंजाम दिया। महिला के विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी की गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और उन्होंने इस घटना की जानकारी तत्काल पुलिस को दी। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसे जबरदस्ती कमरे में दबोचा गया और मारपीट की गई।

विरोध करने पर सिर पर तोड़ी कांच की बोतल

रिपोर्ट्स के मुताबिक आगरा के ताजगंज थाना क्षेत्र के ताजनगरी फेज 2 स्थित होटल होम स्टे में चार युवकों ने जबरन युवती को शराब पिलाई और फिर उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों ने उसके साथ मारपीट भी की। पीड़िता की उम्र लगभग 25 साल है। पीड़िता के सिर पर कांच की बोतल भी तोड़ दी थी। उसने कहा कि पहले उसका एक आपत्तिजनक वीडियो बनाया गया था और इसे लेकर उसे ब्लैकमेल किया गया था।

जबरन पिलाई शराब

मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। महिला ने पुलिस को बताया कि उसके दोस्त और कुछ अन्य लोगों ने उसे जबरन शराब पिलाई और जब उसने विरोध करने की कोशिश की तो उसे जबरदस्ती एक कमरे के अंदर खींच लिया गया और कुछ लोगों ने उसकी पिटाई की। पीड़िता होम स्टे में कर्मचारी थी और डेढ़ साल से वहां काम कर रही थी।

मामले में पांच लोग गिरफ्तार

मामले में पुलिस ने बलात्कार, मारपीट और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में चार पुरुषों और एक महिला को गिरफ्तार किया गया है। रेप पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया है। घटना के बारे में जानकारी के देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सदर अर्चना सिंह ने बताया कि आगरा की ताजगंज पुलिस को सूचना मिली थी कि होटल में रेप की घटना हुई है। पीड़िता के आरोपों पर संज्ञान लेते हुए मामले में केस दर्ज किया गया। 

ये भी पढ़ें:- IT Raids: तेलंगाना में मंत्री सबिता इंद्रा रेड्डी के रिश्तेदारों के आवास पर आईटी की रेड, इस मामले में कार्रवाई

Tags:    

Similar News