World Economic Forum Davos Dialogue: पीएम मोदी बोले- दुनिया बचाएंगे हम, कई और मेड इन इंडिया वैक्सीन आ रहीं जल्द

World Economic Forum Davos Dialogue: वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम दावोस संवाद के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि अभी तो 2 मेड इन इंडिया वैक्सीन दुनिया में आई हैं। जल्द कई और वैक्सीन से तैयार होने वाली हैं। ये वैक्सीन दुनिया के देशों के नागरिकों को और बड़े स्तर पर बचने में सफल साबित होंगी।;

Update: 2021-01-28 13:20 GMT

World Economic Forum Davos Dialogue: पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम दावोस संवाद को संबोधित करते हुए कहा कि आज भारत उन देशों में शामिल है। जो देश कोरोना महामारी से अपने ज्यादा से ज्यादा नागरिकों का जीवन बचाने में सफल रहे हैं। साथ ही जिन देशों में कोविड मामलों की संख्या लगातार घट रही है। पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन ड्राइव शुरू किया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दौरान भारत द्वारा तैयार की गई दो कोरोना वैक्सीन की सफलताओं पर भी वार्ता की। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि अभी तो 2 मेड इन इंडिया वैक्सीन दुनिया में आई हैं। भारत में आने वाले समय में कई और कोरोना वैक्सीन से बनकर आने वाली हैं। वहीं पीएम मोदी ने भरोसा दिया कि ये कोरोना वैक्सीन दुनिया के देशों को और भी ज्यादा बड़े स्तर पर और भी ज्यादा गति से कोरोना वायरस के खिलाफ मदद करने में सहायता करेंगी।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सवांद के दौरान कहा कि भारत ने कोरोना काल में दुनिया के लिए जंग लड़ी है। उन्होंने कहा कि जब दुनिया के अनेक देशों में एयरस्पेस बंद था। उस दौरान 1 लाख से ज्यादा नागरिकों को उनके देश पहुंचाने के साथ ही भारत ने 150 से ज्यादा देशों को जरूरी दवाइयां भी भेजी हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐलान किया कि अब भारत अपने 1.3 बिलियन नागरिकों को हेल्थ केयर तक आसान पहुंच के लिए यूनिक हेल्थ आईडी देने का काम शुरू कर रहा है।

Tags:    

Similar News