बृजभूषण की शर्त पर नार्को टेस्ट के लिए तैयार पहलवान, पूनिया ने रखी ये मांग

Wrestlers Protest: डब्ल्यूएफआई (WFI) अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह नार्को टेस्ट (Narco Test) कराने वाले चैलेंज को बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) ने स्वीकार कर लिया है। इसके अलावा पूनिया ने कोच विनोद तोमर, जितेंद्र और धीरेंद्र का भी नार्को टेस्ट कराने की मांग की है।;

Update: 2023-05-22 08:36 GMT

Wrestlers Protest: राजधानी दिल्ली के जंतर मंतर (Jantar Mantar) पर भारतीय कुश्ती संघ (Wrestling Federation of India) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) की गिरफ्तारी को लेकर पहलवानों का धरना (Wrestlers Protest) अभी भी जारी है। इस बीच डब्ल्यूएफआई (WFI) अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह नार्को टेस्ट (Narco Test) कराने वाले चैलेंज को बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) ने स्वीकार कर लिया है। इसके साथ ही बजरंग पूनिया ने कहा कि संघ में अगर घोटाले गिनाने हैं, तो हम नार्को टेस्ट के लिए तैयार हैं। इसके अलावा पूनिया ने कोच विनोद तोमर, जितेंद्र और धीरेंद्र का भी नार्को टेस्ट कराने की मांग की है।

यह भी पढ़ें:- Wrestlers Protest: सरकार पर भड़के पायलट, कहा- बेटियों को न्याय नहीं मिला

इससे पहले डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष ने कहा था कि वह नार्को टेस्ट के लिए तैयार हैं, लेकिन उनकी शर्त है कि उनके साथ विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) और बजरंग पुनिया का भी टेस्ट होना चाहिए। बृजभूषण शरण सिंह ने अपने फेसबुक (Facebook) अकाउंट पर पोस्ट करते हुए कहा था कि बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट दोनों पहलवान अपना टेस्ट कराने के लिए तैयार हैं, तो वह वादा करते हैं कि वो भी अपना नार्को टेस्ट कराएंगे।

वहीं, पहलवानों के समर्थन में कल यानी रविवार को हरियाणा में खाप पंचायत भी की गई थी। इसमें बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी और उनके नार्को टेस्ट की मांग भी की गई थी। इस दौरान खाप पंचायत ने कहा कि जब तक पहलवानों को न्याय नहीं मिलता, तब तक हम उनके साथ खड़े हैं। इसके अलावा पंचायत में फैसला किया गया है कि मंगलवार यानी 23 मई को दिल्ली के इंडिया गेट पर कैंडल मार्च करेंगे और वहां से आंदोलन के आगे की रणनीति की घोषणा की जाएगी। वहीं, इससे पहले दिल्ली के जंतर मंतर पर भी 7 मई को खाप पंचायत आयोजित की गई थी, जिसमें केंद्र सरकार को इस मामले में कार्रवाई करने के लिए 15 दिन का अल्टीमेटम दिया गया था।

बता दें कि पहलवानों ने भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों को धमकाने और यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। इसको लेकर ही दिल्ली के जंतर मंतर पर कई बड़े पहलवान करीब एक महीने से धरने पर बैठे हैं। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और अन्य संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर किया था। अब पहलवान उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News