Wrestler Protest: पहलवानों ने गंगा में नहीं बहाए मेडल, नरेश टिकैत ने रोका, सरकार को 5 दिन का अल्टीमेटम

पहलवानों ने गंगा नदी में मेडल नहीं बहाए हैं। नरेश टिकैत पहलवानों से मिलने के लिए हरिद्वार पहुंचे और पहलवानों को समझाया कि मेडल नहीं बहाए। इसके बाद पहलवानों ने अपना इरादा बदल लिया है।;

Update: 2023-05-30 14:12 GMT

Wrestler Protest: पहलवानों ने गंगा नदी में मेडल नहीं बहाए हैं। भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत पहलवानों से मिलने के लिए हरिद्वार पहुंचे और पहलवानों को समझाया कि मेडल गंगा नदी में नहीं बहाए। इसके बाद पहलवानों ने मेडल नहीं बहाए हैं। पहलवानों ने सारा मेडल नरेश टिकैत को ही सौंप दिए हैं, टिकैत ने कहा कि हम सभी मेडल को राष्ट्रपति को सौंपंगे। इसके बाद सभी पहलवान हरिद्वार से वापस लौट रहे हैं। बता दें कि नरेश टिकैत ने सरकार को 5 दिनों का अल्टीमेटम दिया और कहा कि बेटियों को 5 दिनों में इंसाफ मिलनी चाहिए, नहीं तो व्यापक आंदोलन की जाएगी।

बता दें कि आज सुबह किसान नेता राकेश टिकैत ने भी ट्वीट कर पहलवानों से मेडल नहीं बहाने के लिए कहा था। टिकैत ने कहा था कि मेडल देश की शान है, इसे यूं गंगा में नहीं बहाएं। यह बृजभूषण सिंह के कारण नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि हमारा सभी पहलवानों से अनुरोध है कि ऐसा कदम मत उठाओ। आपने अपने खेल से देश का सिर गर्व से ऊंचा किया है हमारा राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री जी से अनुरोध है कि मामले को संज्ञान में लेकर पहलवानों से जल्द बातचीत करें।

बता दें कि पहलवानों ने आज सुबह ऐलान किया था कि आज शाम 5 बजे सभी मेडल को गंगा नदीं में बहाएंगे। दिल्ली के जंतर-मंतर पर से पहलवानों का धरना खत्म करने के बाद से ही यह आंदोलन और अधिक व्यापक हो गया है।

ये भी पढ़ें...जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना खत्म! दिल्ली पुलिस के बयान पर भड़के पूनिया, बोले- सीने पे खाएंगे गोली

Tags:    

Similar News