Wrestler Protest: रेसलर्स के दंगल को एक माह पूरा, आज निकालेंगे कैंडल मार्च
भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brijbhushan Sharan Singh) की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पहलवानों (Wrestler protest) के धरने को एक माह बीत चुका है। इसी के साथ ही, आज पहलवान इंडिया गेट पर कैंडल मार्च निकालेंगे।;
भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष (WFI) और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brijbhushan Sharan Singh) की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जंतर-मंतर (Jantar-Mantar) पर देश कई बड़े पहलवानों (Wrestlers) के धरने को एक माह की समय अवधि पूरी हो गई है। हालांकि, अभी तक बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी नहीं हुई है। इसी को लेकर आज रेस्लर्स इंडिया गेट (India Gate) पर शाम 5 बजे कैंडल मार्च (Candle March) निकालेंगे। बजरंग पूनिया ने जनता से अपील की है कि वे इस मार्च में शामिल हों। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इसमें आज काफी बड़ी मात्रा में किसान और महिलाओं के शामिल होने की उम्मीद है।
बजरंग पूनिया ने ट्वीट कर की अपील
आज शाम इंडिया गेट पर निकाले जाने वाले मार्च में शामिल होने के लिए बजरंग पूनिया ने लोगों से अपील की है। उन्होंने ट्विटर के माध्यम से कहा कि शायद यह देश का पहला केस होगा, जिसमें पॉक्सो (Pocso) के तहत मामला दर्ज होने के बाद भी गिरफ्तारी नहीं की जा रही है।
वहीं, रेस्लर साक्षी मलिक (Sakshi Malik) ने कहा कि 28 मई को संसद भवन (Parliament) के सामने खापों की महिला महापंचायत (Mahapanchayat) होगी। इसी दिन पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) नए संसद भवन का उद्घाटन भी करने वाले हैं। इसमें देशभर की महिलाओं के अलावा खापें शामिल होंगी। इतना ही नहीं, बड़े किसान नेताओं के पहुंचने की भी उम्मीद है। इस महापचायत में आगे की रणनीति बनाने पर चर्चा होगी। साक्षी मलिक ने पुलिस और प्रशासन से अपील की है कि यह कैंडल मार्च शांतिपूर्वक किया जाएगा। इसलिए किसी को भी परेशान नहीं किया जाना चाहिए।
Also Read: Wrestlers Protest: JNU पहुंचे पहलवान, छात्र संगठनों ने समर्थन में निकाला मार्च
इससे पहले भी साक्षी मलिक व अन्य पहलवान (Wretlers) कह चुके हैं कि जंतर-मंतर पर धरना शांतिपूर्वक जारी है, इसलिए कोई भी भड़काऊ भाषण या बयान ना दें, जिससे यहां का माहौल खराब हो। ऐसे बयान के लिए वह खुद ही जिम्मेदार होंगे।
वहीं, पहलवानों के समर्थन में रविवार को हरियाणा (Haryana) में खाप पंचायत भी हुई थी। इसमें भाग लेने के लिए रेस्लर साक्षी मलिक भी पहुंची थी। महापंचायत में बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी और उनके नार्को टेस्ट की मांग की गई थी। इस दौरान खाप पंचायत द्वारा कहा गया कि जब तक पहलवानों को न्याय नहीं मिलता, तब तक हम उनके साथ खड़े हैं।