जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना खत्म! दिल्ली पुलिस के बयान पर भड़के पूनिया, बोले- सीने पे खाएंगे गोली

दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना खत्म हो गया है। दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शनकारी पहलवानों को उनके धरनास्थल से हटाए जाने के एक दिन बाद सोमवार को कहा कि उन्हें जंतर-मंतर को छोड़कर किसी अन्य उपयुक्त स्थल पर प्रदर्शन की अनुमति दी जाएगी। यहां पढ़ें अपडेट्स...;

Update: 2023-05-29 16:39 GMT

Wrestlers protest: दिल्ली (Delhi) के जंतर-मंतर (Jantar Mantar) पर पहलवानों का धरना खत्म हो गया है। दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शनकारी पहलवानों को उनके धरनास्थल से हटाए जाने के एक दिन बाद सोमवार को कहा कि उन्हें जंतर-मंतर को छोड़कर किसी अन्य उपयुक्त स्थल पर प्रदर्शन की अनुमति दी जाएगी। नई दिल्ली जिला पुलिस (Delhi Police) उपायुक्त ने ट्वीट किया कि कुश्ती पहलवानों का धरना और प्रदर्शन निर्बाध तरीके से जंतर-मंतर पर चल रहा था। कल प्रदर्शनकारियों ने तमाम आग्रह और अनुरोध के बावजूद कानून का उन्मादी तरीके से उल्लंघन किया। इसके कारण से प्रदर्शन को खत्म कर दिया गया है।

पुलिस ने कहा कि यदि कुश्ती पहलवान भविष्य में दोबारा धरना प्रदर्शन की अनुमति की अर्जी लगाते हैं, तो उन्हें जंतर-मंतर के अलावा अन्य उपयुक्त, सूचित स्थानों में से किसी जगह अनुमति दी जाएगी। इससे पहले सुरक्षा बलों ने पहलवानों को नए संसद भवन के उद्घाटन के बीच उसकी ओर मार्च करने से रोकने की कोशिश की, जिसके कारण दोनों पक्षों के बीच हाथापाई हुई। विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया समेत अन्य प्रदर्शनकारियों के खिलाफ दंगा करने और सरकारी कर्मचारियों के काम में बाधा पैदा करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया।

सीने पर गोली खाएंगे- बजरंग पूनिया

पहलवान बजरंग पूनिया ने सोमवार को एक ट्वीट का जवाब देते हुए कहा कि ये आईपीएस ऑफिसर हमें गोली मारने की बात कर रहा है। भाई सामने खड़े हैं, बता कहाँ आना है गोली खाने। कसम है पीठ नहीं दिखाएंगे, सीने पे खाएँगे तेरी गोली। यो ही रह गया है अब हमारे साथ करना तो यो भी सही। बता दें कि ट्वीट में लिखा था कि जरूरत हुई तो गोली भी मारेंगे। मगर, तुम्हारे कहने से नहीं। अभी तो सिर्फ कचरे के बोरे की तरह घसीट कर फेंका है। दफा 129 में पुलिस को गोली मारने का अधिकार है। उचित परिस्थितियों में वो हसरत भी पूरी होगी। मगर वह जानने के लिये पढ़ा लिखा होना आवश्यक है। फिर मिलेंगे पोस्टमॉर्टम टेबल पर।

पूरी दिल्ली में 700 लोगों को हिरासत में लिया गया

पुलिस ने कहा कि इसके बाद जंतर-मंतर को खाली करा दिया, जहां पहलवान एक महीने से अधिक समय से धरने पर बैठे थे। पहलवानों को जंतर-मंतर पर फिर से प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। पुलिस ने बताया कि जंतर-मंतर पर तीनों पहलवानों समेत 109 प्रदर्शनकारियों सहित पूरी दिल्ली में 700 लोगों को हिरासत में लिया गया। हिरासत में ली गई महिलाओं को रविवार शाम को रिहा कर दिया गया।

रविवार का प्रदर्शन कानून-व्यवस्था के खिलाफ था

दिल्ली पुलिस जनसंपर्क अधिकारी सुमन नलवा ने विस्तार से बताया कि पुलिस बल प्रदर्शनकारियों से सहयोग कर रहा था, लेकिन रविवार की घटना ने उन्हें प्रदर्शन स्थल को खाली कराने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने कहा कि पहलवान पिछले 38 दिन से प्रदर्शन कर रहे थे और हम उनसे सहयोग कर रहे थे। हम उन्हें पानी और जनरेटर उपलब्ध करा रहे थे। उनका प्रवेश एवं निकास भी निःशुल्क था। अधिकारी ने बताया कि पहलवानों ने 17 मई को मार्च निकालने के लिए अनुमति मांगी थी और उन्होंने 23 मई को भी ‘कैंडल मार्च’ निकाला था, लेकिन उन्होंने रविवार को जो किया, वह कानून-व्यवस्था के खिलाफ था।

प्रवक्ता नलवा ने कहा कि प्रदर्शनकारियों को बताया गया कि उन्हें (रविवार को) मार्च निकालने की अनुमति नहीं दी जाएगी, क्योंकि रविवार को नई संसद का उद्घाटन होना था। इसके बावजूद उन्होंने प्रदर्शन किया और पहले अवरोधक को तोड़ कर दूसरे अवरोधक की ओर बढ़े तथा उन्होंने उसे भी तोड़ने की कोशिश की। इसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है और कानून अपना काम करेगा।

किसी अन्य स्थान पर प्रदर्शन करने की देंगे अनुमति

दिल्ली पुलिस प्रवक्ता सुमन ने बताया कि उनके (पहलवानों के) पुराने रिकॉर्ड और जिस तरह उन्होंने रविवार को व्यवहार किया, उसे देखते हुए जंतर-मंतर में प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी जाएगी। यदि वे लिखित अनुरोध करते हैं, तो हम उन्हें किसी अन्य स्थान (पर प्रदर्शन करने) के लिए अनुमति दे सकते हैं। बता दें कि पहलवान भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर 23 अप्रैल से जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे थे। प्रदर्शनकारी पहलवानों ने बृजभूषण पर एक नाबालिग सहित कई महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है।

ये भी पढ़ें...बृजभूषण सिंह के बेबाक बोल, कहा- Khalistan की तरफ बढ़ रहा पहलवानों का आंदोलन 

Tags:    

Similar News