Wrestlers से बदसलूकी पर भड़का विपक्ष, डैमेज कंट्रोल करने में जुटी BJP
जंतर-मंतर पर 12 दिनों से धरना दे रहे पहलवानों और दिल्ली पुलिस के बीच बुधवार की देर रात झड़प हो गई। इस झड़प में कई पहलवान घायल हुए। इस घटना के बाद आम आदमी पार्टी और कांग्रेस समेत कई दलों ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। विपक्ष का कहना है कि यह घटना दर्शाती है कि मोदी सरकार विरोध करने वाले की आवाज इसी तरह दबा देती है। पढ़िये अब तक की अपडेट्स...;
भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ जंतर-मंतर पर 12 दिनों से धरना दे रहे पहलवानों की दिल्ली पुलिस के बीच बुधवार की देर रात झड़प हो गई। पहलवानों का आरोप है कि बारिश की वजह से उन्होंने बेड मंगवाए थे, लेकिन पुलिस ने धरनास्थल पर पहुंचने से पहले ही रोक दिया। आरोप के मुताबिक इसके बाद पुलिस ने पहलवानों से धक्का मुक्की की, जिसमें कई पहलवानों को चोटें लगी हैं। इस दौरान कई वीडियो भी सामने आए, जिसमें इस घटना के दौरान पहलवान साक्षी मलिक की आंखों में आंसू देखे गए। साथ ही, एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें विनेश फोगट अधिकारियों के साथ बहस करती दिख रही हैं। विनेश का आरोप है कि नशे में धुत पुलिसकर्मी ने उसके भाई के साथ मारपीट की है। उसने दावा किया कि एक अन्य पुलिस अधिकारी ने उसे और संगीता फोगट को धक्का भी दिया था। इस घटना के बाद से सियासत गरमा गई है। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी समेत कई विपक्षी दलों ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। विपक्ष का कहना है कि यह घटना दर्शाती है कि मोदी सरकार विरोध करने वाले की आवाज इसी तरह दबा देती है।
Wrestlers Protest LIVE UPDATES:
पहलवानों के खिलाफ कोई बल प्रयोग नहीं: दिल्ली पुलिस
दिल्ली पुलिस के द्वारा आधिकारिक बयान में कहा गया कि प्रदर्शनकारी पहलवानों के खिलाफ कोई बल प्रयोग नहीं किया गया। इस दौरान 5 पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। उन्होंने बताया कि कोई भी कर्मी नशे की हालत में नहीं था और बुधवार की रात को पर्याप्त मात्रा में महिला पुलिसकर्मी भी मौके पर मौजूद थी।
दिल्ली में वाहन रोका गया- गीता फोगाट
गीता फोगाट ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने मेरी गाड़ी को रोक दिया। वे मुझे दिल्ली जाने की अनुमति नहीं दे रहे हैं। इसमें मेरा क्या कसूर है। मुझे दिल्ली में एक डॉक्टर से मिलना हैं कृपया मुझे जाने दें। पूरी देश दिल्ली पुलिस के नाटक को देख रहा है। ये लोग कागजात की मांग कर रहे हैं। हम लोग कोई अपराधी नहीं हैं। इस देश में कानून अंधा हो रहा है।
दिल्ली-सिंघु बॉर्डर पर भारी सुरक्षाबल तैनात
प्रदर्शनकारी पहलवानों और दिल्ली पुलिस के बीच हुई हाथापाई के बाद दिल्ली-सिंघु बॉर्डर पर भारी सुरक्षाबलों की तैनाती कर दी गई है। यहां से गुजरने वाले वाहनों की जांच की जा रही है।
SC ने कार्यवाही बंद की
सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख के खिलाफ कार्यवाही बंद कर दी है, यह कहते हुए कि प्राथमिकी दर्ज करने से प्रदर्शनकारी पहलवानों द्वारा दायर याचिका का उद्देश्य पूरा हुआ। अदालत ने पहलवानों को न्यायिक मजिस्ट्रेट अदालत या उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाने का निर्देश दिया।
सीएम मनोहर लाल खट्टर ने दी प्रतिक्रिया
दिल्ली में पहलवानों से पुलिस की बदसलूकी के बाद हरियाणा में भी उबाल है। दरअसल, ये सभी रेसलर्स हरियाणा के हैं। ऐसे में सीएम मनोहर लाल ने इस घटना पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने पहलवानों और पुलिस के बीच हाथापाई पर बोलते हुए कहा कि यह मामला हरियाणा का नहीं, बल्कि दिल्ली का है। उन्होंने कहा कि किसी भी मुद्दे को बातचीत के द्वारा हल किया जा सकता है। मुख्यमंत्री ने सुप्रीम कोर्ट पर भी विश्वास जताते हुए कहा कि कोर्ट जो भी फैसला सुनाएगा, वह सही होगा।
बेटी बचाओ सिर्फ दिखावटी नारा
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी पहलवानों से पुलिस के दुर्व्यवहार पर बीजेपी को घेरा है। उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ सिर्फ एक दिखावटी नारा है। देश के खिलाड़ियों के साथ इस तरह का व्यवहार बेहद ही शर्मसार घटना है। उन्होंने कहा कि बीजेपी कभी भी भारत की बेटियों पर अत्याचार करने से पीछे नहीं हटी है।
बजरंग पूनिया बोले-हम मेडल लौटा देंगे
बजरंग पूनिया ने कहा कि अगर पहलवानों के साथ ऐसा ही बर्ताव किया जाएगा तो हम मेडल का क्या करेंगे, बल्कि हम सामान्य जीवन बिताएंगे और सारे मेडल और पुरस्कार भारत सरकार को लौटा देंगे। जब पुलिस हमें धक्का दे रही है, हमें गाली दे रही है, दुर्व्यवहार कर रही है तो वे यह नहीं देखते कि हम पद्म श्री पुरस्कार विजेता हैं, और केवल मैं ही नहीं, साक्षी (मलिक) भी हैं। वे हमारे साथ गलत व्यवहार कर रहे हैं। महिलाएं और बेटियां सड़कों पर बैठ कर रहम की भीख मांग रही हैं लेकिन न्याय दिलाने की किसी को परवाह नहीं है
आम आदमी पार्टी ने बुलाई बैठक
पहलवानों और पुलिस के बीच झड़प के चलते आम आदमी पार्टी में अधिक आक्रोश है। बताया जा रहा है कि आप नेता सोमनाथ भारती कल यानी बुधवार को बेड लेकर धरना स्थल पर गए थे। पुलिस का कहना है कि उन्हें जब बेड ले जाने से रोका गया तो उनके समर्थकों ने बवाल मचाना शुरू कर दिया। उधर, पहलवानों का कहना है कि पुलिसकर्मी नशे में थे और हमारी कोई बात सुनने को तैयार नहीं थे। आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने मीडिया से मुखातिब होते हुए बताया कि हमने इस घटना के बाद आज पार्टी विधायकों, पार्षदों और अन्य नेताओं की बैठक बुलाई है। इसमें हम आगे की रणनीति तैयार करेंगे।
प्रियंका गांधी बोली- जल्दी न्याय मिले
प्रियंका गांधी ने पुलिस और पहलवानों के बीच हुई झड़प पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अपनी कड़ी मेहनत और लगन से देश व अपने परिवार का नाम रोशन करने वाली महिला खिलाड़ियों के आंसू देखकर बहुत ज्यादा दुख होता है। इन लोगों की सुनवाई होनी चाहिए और समय पर न्याय मिलना चाहिए।
सीएम केजरीवाल बोले- अब बस... अब और नहीं
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस घटना पर ट्वीट कर बीजेपी सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि देश के चैम्पियन खिलाड़ियों के साथ इतना गलत बर्ताव.. ये बेहद दुखद और शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि घमंड में पूरी भाजपा का दिमाग ख़राब हो चुका है। ये लोग सिर्फ गुंडागर्दी से सारा सिस्टम हांकना चाहते हैं। पूरे सिस्टम का मजाक बनाकर रख दिया है इन्होंने। उन्होंने देश के लोगों से अपील करते हुए आगे लिखा कि अब बस… अब और नहीं…भाजपा की गुंडागर्दी बर्दाश्त मत करो, भाजपा को उखाड़ने के साथ अब इन्हें भगाने का वक्त भी आ गया है।
विनेश फोगाट रो पड़ी
बुधवार रात जंतर-मंतर पर प्रदर्शनकारी पहलवानों और दिल्ली पुलिस के बीच हाथापाई के बाद विनेश फोगाट देर रात मीडिया से मुखातिब होते समय फूट-फूट कर रो पड़ीं। उन्होंने कहा कि क्या हमने ऐसे दिन देखने के लिए पदक जीते थे। क्या आप हमारा इस हद तक अपमान करेंगे। इस दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस के एक जवान ने उन्हें धक्का दिया।