Wrestlers Protest: साक्षी और बबीता फोगाट के बीच में छिड़ा ट्विटर वार, Babita ने वीडियो पर दिया जवाब
Wrestlers Protest: साक्षी मलिक ने बीते शनिवार को ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि जंतर-मंतर पर धरना देने के लिए अनुमति बबीता फोगाट और तीरथ राणा ने दिलवाई थी। इसके बाद आज बबीता फोगाट ने इसका जवाब दिया है। पढ़िये उनके द्वारा पोस्ट किया गया ट्वीट...;
Wrestlers Protest: भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brijbhushan Sharan Singh) के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाले प्रदर्शनकारी पहलवान (Wrestlers) इस समय ट्विटर के माध्यम से अपनी बात को रख रहे हैं। पहलवान साक्षी मलिक (Sakshi Malik) और उनके पति सत्यव्रत कादियान की तरफ से बीते दिन यानि शनिवार को ट्विटर (Twitter) पर एक वीडियो शेयर किया गया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि धरने के लिए परमिशन बबीता फोगाट (Babita Phogat) और बीजेपी नेता तीरथ राणा ने ही दिलवाई थी। इस बयान के बाद आज बबीता फोगाट ने वीडियो का जवाब देते हुए ट्विटर पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट किया है।
बबीता ने ट्विटर पोस्ट में क्या लिखा
बबीता ने लिखा कि मुझे कल साक्षी व उनके पति द्वारा पोस्ट किया गया वीडियो देखकर बड़ा दुख हुआ और हंसी भी आई। सबसे पहले तो मैं बिल्कुल साफ कर देना चाहती हूं कि बीते शनिवार को जिस परमिशन का कागज छोटी बहन दिखा रही थी, उस पर कहीं भी मेरे साइन या मेरी सहमति का कोई भी सबूत नहीं है। साथ ही कहा कि यह भी बता देना चाहती हूं कि इससे मेरा दूर-दूर तक कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं पहले दिन से कहती रही हूं कि देश की कानून व्यवस्था पर ध्यान रखिए, एक दिन सच्चाई जरूर सामने आएगी।
बबीता ने साक्षी (Sakshi Malik) को अपनी छोटी बहन बताने के साथ ही कांग्रेस की कठपुतली बता दिया। उन्होंने कहा कि उन्हें प्रदर्शन के पीछे की सच्चाई को उजागर कर देना चाहिए। बबीता ने यह भी बताया कि इस समस्या को हल करने के लिए पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मिलने की सलाह दी थी।
Also Read: Wrestlers Protest: पुलिस ने दायर की चार्जशीट, पॉक्सो एक्ट में बृजभूषण को राहत
साक्षी मलिक ने फिर दिया इसका जवाब
बबीता फोगाट (Babita Phogat) के ट्वीट के बाद आज फिर से साक्षी मलिक ने ट्वीट कर जवाब दिया है। उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा कि बीते शनिवार को वीडियो में हमने तीरथ राणा और बबीता फोगाट पर तंज कसा था कि कैसे वे अपने स्वार्थ के लिए पहलवानों का उपयोग करना चाह रहे थे और कैसे पहलवानों पर जब मुसीबत आई तो वह जाकर सरकार की गोद में बैठ गए। साथ ही, साक्षी ने कहा कि हम मुसीबत में जरूर हैं, लेकिन कमजोर नहीं हुए हैं।