Wrestlers Protest: पहलवानों के दंगल में बड़ा मोड़, बृजभूषण के आवास पर पहुंची पुलिस
Wrestlers Protest: दिल्ली पुलिस भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के उत्तर प्रदेश (UP) के गोंडा स्थित आवास पर पहुंची। यहां से उन्होंने कई लोगों के बयान भी दर्ज किए हैं।;
दिल्ली पुलिस भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के उत्तर प्रदेश (UP) के गोंडा स्थित आवास पर पहुंची। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों के संबंध में 12 लोगों के बयान दर्ज करने के लिए पुलिस सिंह के आवास पर पहुंची है। इनमें सांसद बृजभूषण शरण सिंह के करीबी, परिजन, सहयोगी और सुरक्षाकर्मी शामिल हैं। दिल्ली पुलिस ने मौके पर जाकर बयान देने वाले लोगों के नाम, पता और पहचान पत्र जुटाए हैं।
अब तक 137 लोगों के बयान दर्ज
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने बृजभूषण के कई समर्थकों से भी पूछताछ की है। साथ ही, विशेष जांच दल ने भाजपा नेता के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों के संबंध में अब तक कुल 137 लोगों के बयान दर्ज किए हैं। हालांकि, इसमें इस बात का पता नहीं चल पाया है कि दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण सिंह (Brij Bhushan Singh) के आवास पर उनसे पूछताछ की है या नहीं।इस मामले में बीते सोमवार को भी नया मोड़ देखने को मिला था। साक्षी मलिक, बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट ने दोबारा से रेलवे की नौकरी ज्वॉइन कर ली थी। वहीं, पहलवानों (Wrestlers) की तरफ से यह भी कहा गया था कि यह हम न्याय की मांग करना नहीं छोड़ेंगे, चाहे हमे नौकरी का ही त्याग क्यों ना करना पड़ जाए।
बता दें कि शनिवार की रात को ही तीनों प्रदर्शनकारी पहलवानों (Wrestlers) ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के आवास पर मुलाकात की थी। शाह ने इन पहलवानों को आश्वासन दिया था कि कानून अपना काम कर रहा है। इसके अगले ही दिन इन लोगों ने नौकरी ज्वॉइन की है।
Also Read: Brij Bhushan के खिलाफ पहलवानों के पीछे हटने से राकेश टिकैत आहत, लिया बड़ा फैसला
खाप पंचायत ने स्थगित किया जंतर-मंतर का आंदोलन
बता दें कि इस बीच खाप पंचायतों (Khap Panchayat) ने भी 9 जून को जंतर-मंतर (Jantar-Mantar) पर करने वाले आंदोलन को भी रद्द कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पहलवानों की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद यह फैसला लिया गया है। साथ ही, पहलवानों को शाह से न्याय का भरोसा भी मिला है। बृजभूषण ने बीजेपी हाईकमान के आदेश के बाद अयोध्या में होने वाली जन चेतना रैली को भी रद्द कर दिया है।