New Parliament के बाहर महिला महापंचायत करने की जद्दोजहद, पुलिस की सख्ती से खाप नेता भड़के

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने रविवार को नए संसद भवन (New Parliament Building) का उद्घाटन कर दिया है। आज संसद भवन के सामने ही महिलाओं की महापंचायत (Mahila Mahapanchayat) भी होनी है। इसको देखते हुए दिल्ली पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कर ली है।;

Update: 2023-05-28 05:05 GMT

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने रविवार को नए संसद भवन (New Parliament Building) का उद्घाटन कर दिया है। आज संसद भवन के सामने ही महिलाओं की महापंचायत (Mahila Mahapanchayat) भी होनी है। यह महापंचायत जंतर-मंतर पर पिछले करीब 35 दिनों से धरने पर बैठी महिला पहलवानों को न्याय दिलाने के लिए होनी थी। इसी को देखते हुए सुरक्षा के मद्देनजर दिल्ली पुलिस (Delhi Police) अलर्ट पर है। दिल्ली पुलिस ने महिला महापंचायत की अनुमति नहीं दी है। साथ ही, दिल्ली की सीमाओं को भी सील कर दिया है। ITO रोड, टिकरी बॉर्डर और सिंघु बार्डर पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। इसके अलावा पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश से आने वाले प्रदर्शनकारियों को भी रोका गया है। 

देर रात किसानों की धरपकड़

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, किसान नेता गुरनाम सिंह चढ़ूनी (Gurnam Singh Charuni) को आज सुबह गिरफ्तार कर लिया है, ताकि उन्हें दिल्ली में कूच करने से रोका जा सके। कई किसान नेता आरोप लगा रहे हैं कि बीजेपी (BJP) सरकार तानाशाही कर रही है। पंजाब किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के सदस्यों को अंबाला बॉर्डर (Ambala Border) पर ही रोक दिया गया है। किसान नेताओं का आरोप है कि जिस व्यक्ति को गिरफ्तार करना चाहिए वह तो सरेआम घूम रहा है। BKU शहीद भगत सिंह के जिला प्रधान अंबाला गुरमीत सिंह को गांव में ही नजरबंद किया। इतना ही नहीं, उत्तरप्रदेश (UP) से भी महिला महापंचायत में शामिल होने आ रही महिलाओं को भी देर रात हिरासत में ले लिया गया है और कुछ किसान नेताओं को भी नजरबंद कर दिया है।

बता दें कि नए संसद भवन के उद्घाटन के मौके पर ही खाप महापंचायतों ने महिला महापंचायत करने का आह्वान किया था। पहलवानों ने भी लोगों से अपील की थी कि नए संसद भवन के बाहर होने वाली महिला महापंचायत में भारी संख्या में शामिल हों। रेसलर्स साक्षी मलिक ने कहा था कि चाहे कुछ भी हो, लेकिन हम संसद भवन के बाहर महापंचायत करेंगे। यहां पढ़िये संबंधित विस्तृत खबर...   

Also Read: Wrestlers Protest: बृजभूषण मामले में दाखिल हुई स्टेटस रिपोर्ट, 25 जून को अगली सुनवाई

राकेश टिकैत ने दी प्रतिक्रिया

महापंचायत को लेकर पुलिस की सख्ती से खाप नेता भड़क गए हैं। किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने किसानों को नजरबंद करने के मामले में कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police) कार्यकर्ताओं के घर जाकर उन्हें रोकने का काम ना करें, हम लोग यह पंचायत जरूर करेंगे। पुलिस द्वारा हमें रोका गया तो हम कठोर निर्णय लेने के लिए मजबूर हो जाएंगे।

दिल्ली पुलिस की कड़ी सुरक्षा

पहलवानों (Wrestlers Protest) के विरोध पर दिल्ली पुलिस के विशेष सीपी दीपेंद्र पाठक ने कहा कि हम नए संसद भवन के उद्घाटन में किसी भी तरह की बाधा नहीं आने देंगे। यह कार्यक्रम सुचारू रूप से जारी रहे, इसके लिए दिल्ली पुलिस की टीमें पूरी तरह से नजर बनाए हैं।

वहीं, डीसीपी पूर्वी दिल्ली अमृता गुगुलोत ने कहा कि दिल्ली पुलिस ऐसे हालात से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है। हमारे पास तैनाती के लिए भी काफी मात्रा में पुलिस बल है। पिछली बार किसानों के विरोध की वजह से कई महीनों तक सीमा सील रही थी। इस बार हमने पूरी तैयारी कर ली है, ताकि दोबारा से ऐसी स्थिति उत्पन्न ना हो सके। हम प्रदर्शनकारियों को वापस भेजने की पूरी कोशिश करेंगे।

Tags:    

Similar News