Wrestlers के 'सुप्रीम' दांव में फंसे बृजभूषण, FIR के बाद भी होगा दंगल

भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ कई पहलवान जंतर-मंतर पर तकरीबन छह दिन से धरना-प्रदर्शन (Protest) कर रहे हैं। इसके बाद दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने सुप्रीम कोर्ट (SC) में कहा कि वह बृजभूषण के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज करेगी।;

Update: 2023-04-28 10:37 GMT

भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ कई पहलवान जंतर-मंतर पर तकरीबन छह दिन से धरना-प्रदर्शन (Protest) कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कई महिला खिलाड़ियों ने बृजभूषण सिंह पर यौन शोषण के आरोप लगाए थे। इसके बाद सभी पहलवानों ने सुप्रीम कोर्ट का रूख किया था। वहीं, आज दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि वह भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज करेगी। साथ ही, महिला पहलवानों ने अपनी जान को खतरा बताया है। इसके बाद कोर्ट ने पुलिस को सभी को सुरक्षा मुहैया कराने के लिए कहा है।

हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा-बजरंग पूनिया

धरनारत खिलाड़ी विनेश फोगाट ने कहा कि बृजभूषण शरण सिंह को भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष समेत सभी पदों से हटाया जाए। बृजभूषण शरण सिंह पद का दुरुपयोग कर सकते है। साथ ही, कहा कि हमें सुप्रीम कोर्ट पर पूरा भरोसा है। खेलों को ऐसे लोगों के चंगुल से बचाना होगा। विनेश फोगाट ने कहा कि हमारा धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा। प्रेस कांफ्रेस के दौरान पहलवान बजरंग पूनिया ने कहा कि बृजभूषण सिंह को तुरंत जेल भेजा जाए। ये लड़ाई सिर्फ एफआईआर की नहीं थी। उन्होंने आगे कहा कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने हमारे फोन तक नहीं उठाए। साक्षी मलिक ने कहा कि हमें दिल्ली पुलिस पर भी भरोसा नहीं है। साथ ही, कहा कि हमें किसी कमेटी या उसके किसी भी सदस्य पर भरोसा नहीं है।

बृजभूषण सिंह के खिलाफ पोस्टर, लिखे हैं 38 मुकद्दमें

भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ धरने पर बैठे खिलाड़ियों ने धरनास्थल पर एक पोस्टर लगाया हुआ है, जिसमें बताया गया है कि बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहले से ही 38 आपराधिक मामले दर्ज हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उनके खिलाफ हत्या से लेकर अंडरवर्ल्ड लिंक, गुंडा एक्ट, गैंगस्टर एक्ट जैसी धाराओं में मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें से कुछ मामलों में उन्हे रिहा कर दिया गया है। वहीं, कुछ आपराधिक मामले अभी लंबित पड़े हुए हैं।

FIR के बाद खिलाड़ियों की वापसी संभव

भाजपा (BJP) के सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मामला सुप्रीम कोर्ट (SC) में पहुंचने के बाद दिल्ली पुलिस की आंखें खुली है। तकरीबन 6 दिनों से पहलवान धरने पर बैठे हुए हैं। सुप्रीम कोर्ट की दखलअंदाजी के बाद दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में कहा कि वह Brij Bhushan Sharan Singh के खिलाफ एफआईआर दर्ज करेगी। अब देखना यह होगा कि दिल्ली पुलिस के द्वारा एफआईआर दर्ज होने के बाद खिलाड़ी अपने घर लौटते हैं या नहीं।

Also Read: Wrestlers की याचिका पर SC करेगा सुनवाई, दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी

इन हस्तियों ने दिया था समर्थन

धरनारत खिलाड़ियों को खेल जगत और बॉलीवुड से जुड़े अभिनेताओं ने भी समर्थन दिया है। इन लोगों ने समर्थन किया, उनमें नीरज चोपड़ा, उर्मिला मतोंडकर, सानिया मिर्जा, नवजोत सिद्धू, वीरेंद्र सहवाग, सोनू सूद, इरफान पठान, निखत जरीन और हरभजन सिंह समेत कई खिलाड़ी शामिल हैं।  

Tags:    

Similar News