Wrestlers Protest: अनुराग ठाकुर के 'प्रेम' में फंसे पहलवान? पढ़िये 5 घंटे की बैठक का सार

Wrestlers Protest Live Updates: भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे भारत के दिग्गज पहलवान बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और किसान नेता राकेश टिकैत केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के आवास पर मुलाकात की। यह बैठक 5 घंटे तक चली है। पढ़िये 5 घंटे की बैठक का सार...;

Update: 2023-06-07 06:48 GMT

भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhusan Singh) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे भारत के दिग्गज पहलवान बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक के साथ किसान नेता राकेश टिकैत ने भी केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) के आवास पर उनसे मुलाकात की है। पहलवानों और अनुराग ठाकुर के बीच 5 घंटे तक बैठक चली है। बता दें कि देर रात अनुराग ठाकुर ने ट्वीट कर इन सभी पहलवानों को बातचीत के लिए आमंत्रित किया था। इससे पहले पहलवानों की तरफ से कहा गया था कि बंद कमरे में कोई बातचीत नहीं होगी। वहीं, बीते कुछ दिन पहले ही पहलवान अपनी मांगों को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से भी मुलाकात कर चुके हैं। हालांकि अगले ही दिन खबर सामने आई थी कि तीनों पहलवान अपने आंदोलन से पीछे हट गए हैं। साक्षी मलिक, बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट ने अपनी ड्यूटी जॉइन कर ली है। इस खबर के आने के कुछ समय बाद ही साक्षी ने ट्वीट कर लिखा था कि हम आंदोलन से पीछे नहीं हटे हैं, हमारा सत्याग्रह चलता रहेगा। 

Wrestlers Protest Live Updates: 

पहलवानों का केंद्रीय खेल मंत्री के साथ बैठक खत्म हो गया है। यह बैठक कुल 5 घंटे तक चली है। इस बैठक के बाद पहलवान बजरंग पूनिया ने कहा कि हमने कुछ मुद्दों पर चर्चा की थी। पुलिस की जांच 15 जून तक पूरी हो जानी चाहिए और मंत्री जी ने हमसे तब तक विरोध प्रदर्शन नहीं करने का अनुरोध किया है। उन्होंने यह भी कहा कि महिला पहलवानों की सुरक्षा का भी ध्यान रखा जाएगा। हमने अनुरोध किया है कि पहलवानों के खिलाफ सभी एफआईआर वापस ली जानी चाहिए और अनुराग ठाकुर इसके लिए सहमत हो गए हैं।

बृजभूषण को गिरफ्तार करो-पहलवान

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदर्शनकारी पहलवानों ने खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से बैठक के दौरान कहा कि बृजभूषण सिंह को गिरफ्तार करो। साथ ही, पहलवानों ने कुश्ती निकाय के लिए स्वतंत्र और निष्पक्ष रूप से चुनाव कराने का भी मसौदा रखा है और अपने खिलाफ दिल्ली पुलिस की एफआईआर को रद्द कराने की भी मांग की है।

साक्षी मलिक बोलीं- विरोध जारी रहेगा

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात से पहले पहलवान साक्षी मलिक ने कहा कि वे अपना विरोध प्रदर्शन खत्म नहीं कर रहे हैं और यह इंतजार कर रहे हैं कि सरकार के द्वारा क्या-क्या पेशकश की जाती है। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि हमारी मुख्य मांग है कि भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह को गिरफ्तार किया जाना चाहिए।  

महिला पहलवानों को समर्थन देती रहेगी कांग्रेस

कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस महिला पहलवानों को तब तक समर्थन देती रहेगी जब तक उन्हें न्याय नहीं मिल जाता है। पहली बार सिर्फ एफआईआर दर्ज कराने के लिए सात शिकायतकर्ताओं को सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ा। खेल मंत्री के साथ पहलवानों की मुलाकात पर दीपेंद्र हुड्डा ने कहा, पहलवानों को विरोध करते हुए पांच माह हो चुके हैं। दिल्ली पुलिस को एफआईआर दर्ज किए हुए डेढ़ महीने गुजर चुके हैं, लेकिन बृजभूषण सिंह की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

Tags:    

Similar News