Wrestlers Protest: 'बयान बदलने की दी धमकी', साक्षी के इस दावे पर पहलवान के पिता बोले- हमें किसी ने...
Wrestlers Protest: भारतीय कुश्ती संघ (Wrestling Federation of India) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह (Brij Bhushan Singh) के खिलाफ आवाज उठा रहे पहलवानों में आपसी सहमति नहीं बन पा रही है। बीते दिन साक्षी मलिक (Sakshi Malik) ने दावा किया था कि नाबालिग के पिता ने धमकी के दबाव में आकर बृजभूषण सिंह के खिलाफ बयान बदले हैं, लेकिन नाबालिग पहलवान के पिता ने कहा कि हमें कोई धमकी नहीं मिली।;
Wrestlers Protest: भारतीय कुश्ती संघ (Wrestling Federation of India) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह (Brij Bhushan Singh) के खिलाफ आवाज उठा रहे पहलवानों में आपसी सहमति नहीं बन पा रही है। बृजभूषण के खिलाफ मामला भी ठंडा पड़ने लगा है। बता दें कि नाबालिग महिला पहलवान (Minor Female Wrestler) के पिता ने बृजभूषण सिंह के खिलाफ अपने बयान वापस ले लिए हैं। इसको लेकर भी खूब बवाल मच रहा है। बीते दिन साक्षी मलिक (Sakshi Malik) और उनके पति ने एक वीडियो जारी कर कहा था कि बृजभूषण सिंह के खिलाफ जाने के कारण नाबालिग महिला पहलवान के परिजनों को धमकाया गया, इसलिए उन्होंने अपने बयान वापस ले लिए। इस कड़ी में आज नाबालिग के पिता का बयान भी सामने आ गया है। नाबालिग के पिता ने साक्षी मलिक के दावे को खारिज करते हुए कहा कि हमें किसी ने भी धमकी नहीं दी है।
नाबालिग के पिता ने साक्षी मलिक के दावे को खारिज करते हुए कहा कि उन्हें किसी ने कोई धमकी नहीं दी है। हमें जो करना था, हमने कर दिया है। साक्षी मलिक ने कहा कि हमने किसी के दबाव में आकर यह बयान दिया है, इसमें कोई सच्चाई नहीं है। इससे साफ है कि पहलवानों की आपस में ही नहीं बनने लगी है। हालांकि, कहने को तो पहलवान बोल रहे हैं कि हमारा सत्याग्रह जारी रहेगा, लेकिन फिल्हाल पहलवान प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं।
साक्षी मलिक ने ये कहा
बीते दिन साक्षी मलिक ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा था कि पुलिस के सामने 161 और मजिस्ट्रेट के सामने 164 में बयान दिया था, लेकिन नाबालिग के परिवार को धमकी दी गई, इसके कारण से अपना बयान बदल लिया है। साक्षी ने कहा कि हमारा आंदोलन राजनीति से प्रेरित नहीं है। इस आंदोलन में कांग्रेस पार्टी का किसी भी प्रकार से कोई हाथ नहीं है। उन्होंने कहा कि हमने जब पहली बार जनवरी में आंदोलन किया था, उस दौरान हमें आंदोलन की परमिशन बीजेपी के 2 लीडर्स ने ही दिलाई थी, जिसका मेरे पास सबूत भी है। हमारी लड़ाई सरकार के खिलाफ नहीं है, बल्कि फेडरेशन के खिलाफ है। हमारा फायदा इसलिए उठाया गया, क्यों कि हमारे अंदर एकता नहीं थी।
ये भी पढ़ें...Sakshi Malik ने बृजभूषण सिंह पर बड़ा लगाया आरोप, कहा- नाबालिग पहलवान के परिवार को धमकाया