Haridwar Hate Speech Case: पुलिस ने हिंदू धर्मगुरु यति नरसिंहानंद को किया गिरफ्तार, दिया था ये बयान

दिसंबर 2021 में हरिद्वार में आयोजित एक धार्मिक सभा में कई हिंदू पुजारियों ने कथित तौर पर इस्लाम के खिलाफ आपत्तिजनक और भड़काऊ बयान दिए थे।;

Update: 2022-01-16 03:14 GMT

Haridwar Hate Speech Case: हरिद्वार हेट स्पीच मामले में शनिवार को हिंदू धर्मगुरु यति नरसिंहानंद (Yati Narsinghanand) को उत्तराखंड पुलिस (Uttarakhand Police) ने गिरफ्तार कर लिया है। जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी के बाद इस मामले में ये दूसरी गिरफ्तारी है। मीडिय रिपोर्ट के मुताबिक, जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी की जमानत अर्जी शनिवार को एक अदालत ने खारिज कर दी। जितेंद्र त्यागी की गिरफ्तारी के विरोध में धरने पर बैठे यति नरसिंहानंद को पुलिस ने हरिद्वार (Haridwar) में गिरफ्तार कर किया है। 

क्या है हरिद्वार नफरत फैलाने वाला मामला?

दिसंबर 2021 में हरिद्वार में आयोजित एक धार्मिक सभा में कई हिंदू पुजारियों ने कथित तौर पर इस्लाम के खिलाफ आपत्तिजनक और भड़काऊ बयान दिए थे। सोशल मीडिया पर अल्पसंख्यक समुदायों के खिलाफ हिंसा भड़काने वाले भड़काऊ भाषणों के वीडियो वायरल हुए। इसके बाद हेट स्पीच मामले में दर्ज प्राथमिकी में यति नरसिंहानंद समेत दस से ज्यादा लोगों के नाम हैं। बता दें कि बीते बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने उत्तराखंड सरकार को मामले में की गई कार्रवाई पर दस दिनों के भीतर हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया। 

धार्मिक सभा में क्या कहा यति नरसिंहानंद ने?

धार्मिक सभा में अपने भाषण में यति नरसिंहानंद ने कथित तौर पर कहा था कि हिंदू ब्रिगेड को बड़े और बेहतर हथियारों से लैस करना मुसलमानों के खतरे के खिलाफ समाधान होगा। गाजियाबाद के डासना मंदिर के पुजारी यति नरसिंहानंद हरिद्वार में तीन दिवसीय धर्म संसद के आयोजकों में से एक थे।

Tags:    

Similar News