Yes Bank : बैन से पहले सरकारी विभाग ने निकाल लिए 265 करोड़, इस कारण लिया फैसला

यस बैंक पर बैन लगने से पहले ही गुजरात के सरकारी विभाग ने 265 करोड़ रुपये निकाल लिए। यस बैंक के बिगड़े हालात को देखते हुए यह फैसला लिया।;

Update: 2020-03-07 07:03 GMT

यस बैंक पर बैन लगने से पहले ही गुजरात के सरकारी विभाग ने 265 करोड़ रुपये निकाल लिए। जहां एक ओर, भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा गुरुवार को यस बैंक के ग्राहकों को पैसा निकालने के लिए एक समय सीमा निर्धारित की गई थी। वहीं दूसरी ओर, गुजरात की वडोदरा स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कंपनी ने यस बैंक के खसता हालात को देखते हुए पैसे निकाल लिए।

इस मामले में, वडोदरा नगर निगम के उपायुक्त ने कहा कि स्मार्ट सिटी मिशन के तहत अनुदान के हिस्से के रूप में यह राशि केंद्र से प्राप्त हुई थी। यह राशि यस बैंक की शाखा में जमा की गई थी। यस बैंक के आर्थिक हालात को देखते हुए दो दिन पहले ही यस बैंक से पैसे निकालकर बैंक ऑफ बड़ौदा में जमा करा दिया गया।

बताया जा रहा है कि भारतीय रिजर्व बैंक ने यह कार्रवाई यस बैंक की आर्थिक स्थिति को देखते हुए की है। यस बैंक पर कर्ज बढ़ता जा रहा है और इसके शेयर भी गिर रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से यस बैंक फंड जुटाने की कोशिश कर रहा है। 15 महीनों के भीतर, बैंक के निवेशकों को 90 प्रतिशत से अधिक का नुकसान हुआ है।

सूत्रों के मुताबिक, RBI ने यस बैंक के ग्राहकों के लिए 50,000 रुपये की निकासी की सीमा तय की है। बैंक ग्राहक एक महीने में केवल 50 हजार रुपये ही निकाल सकता है। यह समय सीमा अगले एक महीने तक के लिए है। आरबीआई के इस फैसले के बाद से यस बैंक के ग्राहकों को बड़ा झटका लगा है। ग्राहकों को जमा किए गए पैसे को निकालने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 


 


Tags:    

Similar News