यस बैंक के ग्राहकों को बड़ी राहत, इन बैंकों के ATM से निकाल सकते हैं पैसे

यस बैंक ने अपने डेबिट कार्ड धारक को एक बड़ी राहत की खबर दी है।;

Update: 2020-03-08 12:01 GMT

यस बैंक ने अपने ग्राहकों को एक बड़ी राहत की खबर दी है। यस बैंक ने ट्वीट कर कहा कि उसके डेबिट कार्ड धारक अब यस बैंक के ATM के अलावा किसी भी बैंक के ATM से पैसे निकाल सकते हैं। आपके धैर्य के लिए धन्‍यवाद। बता दें कि आरबीआई ने 30 दिनों के लिए यस बैंक पर बैन लगाया है।

जिसके बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के द्वारा मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में यस बैंक के पूर्व एमडी और सीईओ राणा कपूर के घर पर शुक्रवार को छापा मारा था। जिसमें प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को उनके घर से कई दस्तावेज मिले है। ईडी के द्वारा 29 घंटे की पूछताछ के बाद कपूर को गिरफ्तार कर लिया गया। ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत उन्हें गिरफ्तार किया है।

आपको बता दें कि आरबीआई ने कुछ दिन पहले ही यस बैंक पर 30 दिनों के लिए बैन लगा दिया गया। आरबीआई ने प्रत्येक यस बैंक के यूजर्स के लिए 3 अप्रैल तक एक महीने के लिए 50,000 तक के लेन-देन को रोक दिया है।

आरबीआई के इस कदम से यस बैंक के ग्राहकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पैसे डूबने के डर से अलग-अलग जगहों के यस बैंक के ATM के बाहर नोटंबदी के जैसा हाल बना हुआ है। इस बीच सबसे बड़ी बात है कि ज्‍यादातर ATM में पैसे भी नहीं थे।   

Tags:    

Similar News