योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी से की पौने दो घंटे बातचीत, अखिलेश से मिलने पहुंचे मुलायम सिंह यादव

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) दो दिनों के दौरे पर पहुंचे। जहां वह पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मिले और नई सरकार को लेकर बातचीत की।;

Update: 2022-03-13 15:33 GMT

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) दो दिनों के दौरे पर पहुंचे। जहां वह पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मिले और नई सरकार को लेकर बातचीत की। साथ ही पीएम को शपथ ग्रहण समारोह का न्योता भी दिया। जबकि दूसरी तरफ सपा को मिली हार के बाद अखिलेश यादव से अचानक मिलने के लिए मुलायम सिंह यादव पहुंचे।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यूपी के कार्यवाहक सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली में पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की। इस दौरान वह प्रधानमंत्री आवास पहुंचे और पीएम से मुलाकात की। करीब पौने दो घंटे तक दोनों नेताओं के बीच बातचीत हुई। वहीं योगी ने शपथ ग्रहण समारोह के लिए पीएम मोदी को न्योता दिया।

पीएम ने योगी को जीत पर बधाई दी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, होली के बाद 20 या 21 मार्च को दूसरे कार्यकाल के लिए योगी आदित्यनाथ यूपी में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। योगी की नई कैबिनेट में 57 मंत्री शपथ ले सकते हैं। वहीं 24 कैबिनेट मंत्री हो सकते हैं।

जबकि इसकी के दूसरी तरफ शाम को ही समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव अचानक सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात के लिए पहुंच गए। चुनाव के बाद यह पहला मौका है जब मुलायम अखिलेश से मिलने पहुंचे और जहां अखिलेश को पिता ने आशीर्वाद दिया। मुलायम सिंह यादव ने कहा कि आपने बहुत अच्छा संघर्ष किया। इसके लिए आपको बहुत-बहुत बधाई है। ऐसे ही आगे बढ़ते रहो।

Tags:    

Similar News