कोरोना के इलाज के लिए 'विराफिन' के आपातकालीन उपयोग को मिली मंजूरी, जानिये क्या है खास

डीजीसीआई ने कोरोना संक्रमित व्यस्कों के लिए जायडस कैडिकल की विराफिन दवा को आपातकालीन उपयोग के लिए मंजूरी प्रदान कर दी है। अहमदाबाद की दवा कंपनी जायडस कैडिला ने अपने बयान में कहा है कि यह एंटीवायरल दवा है जो...;

Update: 2021-04-23 11:42 GMT

देश में बेकाबू होते जा रहे कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी करने के लिए एक अहम निर्णय लिया गया है। इसके तहत कोरोना संक्रमित व्यस्कों के इलाज के लिए जायडस कैडिला की दवा विराफिन (Virafin) के इमरजेंसी यूज को मंजूरी दे दी गई है। यह मंजूरी ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (Drugs Controller General of India, DGCI) की ओर से दी गई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक देशभर में रेमडेसिविर इंजेक्शन (Remdisiver Injection) की कमी को लेकर हाहाकार मचा है। हालांकि डब्ल्यूएचओ (WHO) भी स्पष्ट कर चुका है कि यह इंजेक्शन केवल कुछ खास लोगों के अस्पताल में भर्ती रहने के समय को कम कर सकता है, लेकिन यह सोचना कि रेमडेसिवीर के बगैर मरीज की जान नहीं बच सकती, पूरी तरह से गलत है। डब्ल्यूएचओ के इस स्पष्टीकरण के बावजूद देशभर में रेमडेसिविर इंजेक्शन की मांग बनी है। कई जगह तो इस इंजेक्शन की कालाबाजारी करते भी लोग पकड़े गए हैं।

कोरोना जिस रफ्तार से बढ़ रहा है, उससे स्पष्ट है कि इस महामारी से लड़ने के लिए दवाओं के भी ज्यादा से ज्यादा विकल्पों की जरूरत पड़ेगी। ऐसे में खबर आई है कि डीजीसीआई ने कोरोना संक्रमित व्यस्कों के लिए जायडस कैडिकल की विराफिन दवा को आपातकालीन उपयोग के लिए मंजूरी प्रदान कर दी है। अहमदाबाद की दवा कंपनी जायडस कैडिला ने अपने बयान में कहा है कि Pegylated Interferon alpha-2b, 'Virafin' के इस्तेमाल से कोरोना संक्रमित वयस्कों के इलाज में काफी मदद मिलेगी। अस्पतालों को विराफिन दवा मुहैया कराई जाएगी।

332175 नए मामले सामने आए

देश में पिछले 24 घंटे के दौरान 3,32,175 कोरोना के नए मामले सामने आए। इस दौरान 2,255 लोगों ने इस महामारी से लड़ते हुए दम तोड़ दिया। देश में अब तक कुल 1,86,927 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 24,21,970 सक्रिय मरीज हैं। 

Tags:    

Similar News