मतदाता सूची में ऑनलाइन जुड़ेगा नाम, कहीं से भी आवेदन कर सकेंगे मतदाता
जिन क्षेत्रों में ऑनलाइन व्यवस्था नहीं होगी वहां मेनुअल ही काम किया जाएगा।;
मतदाता सूची में नाम जुड़वाने या सुधार कराने के लिए अब मतदान केंद्र और दफ्तरों का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा। निर्वाचन आयोग की नई व्यवस्था के अनुसार अब पूरी तरह ऑनलाइन सिस्टम से न सिर्फ सूची में नाम शामिल हो सकेगा, बल्कि किसी तरह की त्रुटि को भी ऑनलाइन ही ठीक कराया जा सकेगा।
इसके लिए निर्वाचन आयोग ने पूरे देश में एनवीएसपी पोर्टल लांच किया है। वर्तमान में मतदाता सूची का डाटाबेस राज्य स्तर पर संचालित किया जाता है। इससे कुछ लोग दो अलग अलग स्थानों में भी अपना नाम जुड़वा लेते हैं।
जहां आनलाइन नहीं, वहां मेनुअल
नई व्यवस्था से ऐसे लोगों की तत्काल जानकारी सामने आ जाएगी और उन्हें चेक किया जा सकेगा। जिन क्षेत्रों में ऑनलाइन व्यवस्था नहीं होगी वहां मेनुअल ही काम किया जाएगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App