प्रणब मुखर्जी ने 2011 में योग गुरु रामदेव से विवादित मुलाकात पर किया बड़ा खुलासा

प्रणब मुखर्जी ने 2011 में भूख-हड़ताल पर बैठे योग गुरु रामदेव से हवाईअड्डे पर जाकर मुलाकात करने पर अब जाकर सफाई दी है।;

Update: 2017-10-16 14:08 GMT

पूर्व राष्ट्रपति और यूपीए सरकार में मंत्री रहे प्रणब मुखर्जी ने 2011 में भूख-हड़ताल पर बैठे योग गुरु रामदेव से हवाईअड्डे पर जाकर मुलाकात करने पर अब जाकर सफाई दी है। मुखर्जी ने उस मुलाकात को अपनी गलती करार दिया है। 

प्रणव मुखर्जी यहां इंडियन एक्सप्रेस अड्डा कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि रामदेव से मुलाकात का फैसला गलत था और ऐसा नहीं करना चाहिए था। बता दें कि जून 2011 में मुखर्जी बतौर केंद्रीय मंत्री दिल्ली एयरपोर्ट पर रामदेव को भूख-हड़ताल खत्म करने की अपील करने गए थे। 

मुखर्जी ने आगे बताया कि अन्ना हजारे के आंदोलन के कारण यूपीए सरकार परेशान में पड़ गई थी, इसलिए वह चाहते थे कि रामदेव के भूख-हड़ताल शुरू करने से पहले ही मसले को हल कर लिया जाए। 

उन्होंने कहा, 'मुझे आज भी याद है कि मैं और कपिल सिब्बल गये थे। हम सियासी कारणों से उनसे मिलने गए थे। मुझे लगा था कि रामदेव की भूख हड़ताल को शुरू होने से पहले ही खत्म किया जा सकता था। सरकार अन्ना आंदोलन से पहले ही परेशानी में थी।' 

मुखर्जी ने खुलासा कि उन्हें रामदेव से मुलाकात करने की सलाह किसी नेता ने दी थी। बकौल मुखर्जी, 'इसलिए मैंने कुछ लोगों से संपर्क साधा था। यहां में किसी का नाम नहीं लूंगा, लेकिन मुलाकात करना मेरी गलती थी।'

 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News