गिरिराज सिंह के साथ विदेश रवाना हुए सीएम योगी आदित्यनाथ

योगी के लिए यह दौरा काफी अहम है। इसी दौरे में वह स्थानीय प्रवासी भारतीय दिवस के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।;

Update: 2017-11-01 09:58 GMT

गिरिराज सिंह के साथ विदेश रवाना हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के साथ मॉरिशस के लिए रवाना हो गए हैं। यह योगी का सीएम रहते हुए दूसरा विदेशी दौरा है।

यह भी पढ़ें: गुजरात में गरजे राहुल गांधी, बोले- भारत में नहीं है ईज ऑफ डूइंग बिजनेस

योगी आज सुबह मुंबई से एयर इंडिया के विमान से मॉरिशस के लिए रवाना हुए। अपने तीन दिवसीय दौरे में सीएम योगी प्रवासी भारतीय दिवस के अलावा एक बड़े कार्यक्रम में भी भाग लेंगे।

यह भी पढ़ें: निर्भया कांड: दोषियों को फांसी देने में हो रही देरी पर महिला आयोग का फूटा गुस्सा

योगी के लिए यह दौरा काफी अहम है। इसी दौरे में वह स्थानीय प्रवासी भारतीय दिवस के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। खास बात यह है कि यहां योगी तमाम निवेशकों को देश, खास तौर पर यूपी में निवेश करने के लिए न्योता देंगे। 

यह भी पढ़ें: फिर पड़ी महंगाई की मार, एलपीजी सिलिंडरों के दामों में भारी बढ़ोत्तरी

मुख्यमंत्री योगी के साथ केंद्रीय मंत्री गिरिराज के अलावा यूपी के प्रमुख सचिव सूचना अवनीश अवस्थी और प्रमुख सचिव एस. पी. गोयल भी मॉरिशस रवाना हुए हैं। 

यह भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश : कांग्रेस ने जारी किया चुनावी घोषणा पत्र, किए हैं बड़े-बड़े वादे

बता दें कि मॉरीशस में भारी तदाद में भारतीय रहते हैं। योगी आदित्यनाथ अपने इस दौरे में निवेशकों को आर्कषित करने के लिए बातचीत भी करेंगे। 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News