Rohit Sharma Birthday: क्या पति रोहित को शेयर करना चाहती थीं रितिका, सोशल मीडिया पर शेयर किया था ये किस्सा
भारतीय टीम में नंबर दो की पोजिशन रखने वाले और मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा का आज जन्म है। इस खास मौके पर पत्नी रितिका का एक ऐसा किस्सा लेकर आए हैं जिसने सभी फैन्स की आंखे खेल कर रख दी थी। टीम इंडिया के दांए हाथ के धांसू ओपनर बल्लेबाज की पत्नी रितिका ने एक बार ट्वीट कर बताया था कि वो अपने पति रोहित को शेयर कर सकती हैं।;
रितिका हमेशा रोहित के साथ कभी हॉलिडे पर तो कभी क्रिकेट के मैदान में मैच देखने पहुंच जाती है। ऐसे ही साल 2016 में रितिका ने ट्वीट कर पति शेयरिंग की बात सोशल मीडिया पर शेयर की थी। कोलकाता के ईडन गार्डन में आईपीएल के दौरान रोहित मुंबई की टीम की तरफ से मैच खेल रहे थे। मैंच में रोहित की टीम ने केकेआर को 6 विकेट से मैच हराकर एक बड़ी जीत दर्ज की थी।