बुध का वृषभ राशि से मिथुन राशि में गोचर, बिजली से तेज चमकेगी इनकी किस्मत- ये दो होंगे कंगाल
बुध ग्रह का गोचर 2 जून 2019 यानी रविवार सुबह 8 बजे वृषभ राशि से मिथुन राशि में हो रहा है और 21 जून 2019 यानी शुक्रवार सुबह 02:19 बजे तक इसी राशि में स्थित रहेगा। हिंदी धर्म शास्त्रों में बुध का राशि परिवर्तन का काफी महत्व बताया गया है। बुध को वाणी का कारक मन गया है। बुध ग्रह वाणी, मन, स्वास्थ्य, नौकरी, तरक्की, सम्मान और विवाह के स्वामी माने जाते हैं। ज्योतिष शास्त्र के बुध का परिवर्तन जातक को कर्म के अनुसार सकारात्मक व नकारात्मक परिणाम देते हैं। बुध का मिथुन राशि में गोचर करने पर 12 राशियों पर क्या प्रभाव पड़ने वाला है आइए जानते हैं।;
मेष राशि
बुध का गोचर मेष राशि से तीसरे भाव में हो रहा है। कुंडली के तीसरे भाव को पराक्रम भाव कहा जाता है। यह भाव आपके छोटे भाई-बहनों से संबंधो और आपकी यात्राओं को प्रभावित करता है। बुध का परिवर्तन से आपका ध्यान पूरी तरह से आपके लक्ष्य पर होगा। आप अपना अपना कार्य सफलता पूर्वक कर पाएंगे। बुध का परिवर्तन से शिक्षा के क्षेत्र में अच्छे परिणाम मिलेंगे। मेष राशि के जातकों को इस अवधि में वाणी पर नियंत्रण रखना होगा और साथ ही माता-पिता की सेहर का भी ध्यान रखना होगा। जीवनसाथी के साथ संबंध मधुर बने रहेंगे।