बुध का वृषभ राशि से मिथुन राशि में गोचर, बिजली से तेज चमकेगी इनकी किस्मत- ये दो होंगे कंगाल
बुध ग्रह का गोचर 2 जून 2019 यानी रविवार सुबह 8 बजे वृषभ राशि से मिथुन राशि में हो रहा है और 21 जून 2019 यानी शुक्रवार सुबह 02:19 बजे तक इसी राशि में स्थित रहेगा। हिंदी धर्म शास्त्रों में बुध का राशि परिवर्तन का काफी महत्व बताया गया है। बुध को वाणी का कारक मन गया है। बुध ग्रह वाणी, मन, स्वास्थ्य, नौकरी, तरक्की, सम्मान और विवाह के स्वामी माने जाते हैं। ज्योतिष शास्त्र के बुध का परिवर्तन जातक को कर्म के अनुसार सकारात्मक व नकारात्मक परिणाम देते हैं। बुध का मिथुन राशि में गोचर करने पर 12 राशियों पर क्या प्रभाव पड़ने वाला है आइए जानते हैं।;
सिंह राशि
बुध का गोचर सिंह राशि के 11वें भाव में हो रहा है। कुंडली का 11वां भाव लाभ, आय और भाई-बहनों से संबंधों को दर्शाता है। बुध का राशि परिवर्तन से इस दौरान आपको कई क्षेत्रों में सफलता मिलेगी। इस गोचर के दौरान आपकी आय में वृद्धि होगी। पर्सनल लाइफ की बात करें तो बुध का परिवर्तन आपको आपके परिवार से जोड़ेगा। धार्मिक-सामाजिक कार्यों में रूचि बढ़ेगी। हर क्षेत्र में आपका वर्चस्व बढ़ेगा। विद्यार्थियों को परीक्षा में अच्छे परिणाम मिलेंगे। जीवनसाथी के साथ छोटी यात्रा के योग भी बन रहे हैं।