साप्ताहिक राशिफल 9 से 15 जून 2019 : इन तीन की चमकेगी किस्मत, इन दो के लिए खतरे की घंटी
साप्ताहिक राशिफल 9 से 15 जून 2019 : साप्ताहिक राशिफल 2019 के अनुसार यह सप्ताह 12 राशियों के लिए बेहद खास रहने वाला है। इस सप्ताह 12 जून गंगा दशहरा 14 जून को प्रदोष व्रत है । ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस सप्ताह में ग्रह-नक्षत्रों का बेहद खास संयोग बन रहा है।;
कुंभ (20 जनवरी -18 फरवरी)
यह समय अकेलेपन कठिनाइयों से उबरने का है। अतीत में लिए गए निर्णय का भुगतान आपको अब करना पड़ रहा है। आप अपने आप को लेकर गहरी हीन भावना में हैं और तनाव से गुजर रहे हैं। ऐसी दशा लंबे समय तक न बनी रहे इसका ध्यान रखें। तनाव भरे रिश्ते और नौकरी को अलविदा कहें।
शुभ रंग- सफेद
शुभ अंक- 20