साप्ताहिक राशिफल 9 से 15 जून 2019 : इन तीन की चमकेगी किस्मत, इन दो के लिए खतरे की घंटी
साप्ताहिक राशिफल 9 से 15 जून 2019 : साप्ताहिक राशिफल 2019 के अनुसार यह सप्ताह 12 राशियों के लिए बेहद खास रहने वाला है। इस सप्ताह 12 जून गंगा दशहरा 14 जून को प्रदोष व्रत है । ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस सप्ताह में ग्रह-नक्षत्रों का बेहद खास संयोग बन रहा है।;
तुला (22 सितंबर-23 अक्टूबर)
इन दिनों आपको धैर्य रखने की हिदायत दी जाती है। आने वाले समय में आपकी कठिनाइयां बढ़ सकती हैं और आप स्थिति को स्पष्टता से नहीं देख पाएंगे। अत्यंत भावुक होने के कारण आप प्रेमी से किसी तरह की बहस में पड़ सकते हैं। यह आपके हित में होगा कि कुछ समय अकेले में गुजारें।
शुभ रंग- धुंधला सफेद
शुभ अंक- 18