साप्ताहिक राशिफल 9 से 15 जून 2019 : इन तीन की चमकेगी किस्मत, इन दो के लिए खतरे की घंटी
साप्ताहिक राशिफल 9 से 15 जून 2019 : साप्ताहिक राशिफल 2019 के अनुसार यह सप्ताह 12 राशियों के लिए बेहद खास रहने वाला है। इस सप्ताह 12 जून गंगा दशहरा 14 जून को प्रदोष व्रत है । ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस सप्ताह में ग्रह-नक्षत्रों का बेहद खास संयोग बन रहा है।;
वृष (20 अप्रैल -20 मई)
किसी बेहद मूडी और कुटिल व्यवहार वाले व्यक्ति से आपका सामना होगा, जो आपसे बदला लेने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है। अगर आप किसी पदवी को लेकर संघर्ष में हैं, तो यह समय बेहद मुश्किल रहेगा। ऐसे समय में आप अपना आपा खो बैठेंगे। इसलिए जल्दबाजी और आवेश में आकर किसी तरह का भी फैसला, संघर्ष मोल न लें।
शुभ रंग- पीला
शुभ अंक- 14