शेयर बाजार में 10142 अंकों पर पहुंची निफ्टी50, निवेशकों को हुआ फायदा
जून माह के शुरुआत से ही शेयर बाजार में सेंसेक्स और निफ्टी50 ने बना रखी अच्छी खासी बढत। फायदे में पहुंचे निवेशक हुए खुश;
सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार को (Share Bazaar) शेयर बाजार में अच्छी खासी तेजी देखनों को मिली। इसमें (BSE) बीएसई एक्सचेंज के 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज 306.54 अंकों की उछाल के साथ 34,287.24 के स्तर पर बंद हुआ। जबकि (Nifty50) निफ्टी50 113.05 अंक चढ़कर 10,142.15 के स्तर पर बंद हुई। दिन भर हुए बाजार के बीच निवेशकों ने अच्छा खासा मनाफा कमाया है। वहीं (Nifty) निफ्टी में सबसे ऊपर टाटा मोटर्स 13.65 प्रतिशत की उछाल के साथ बंद हुआ। वहीं (State Bank Of India) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की चौथी तिमाही के नतीजे आने के बाद उसके शेयर189.25 रुपये पर बंद हुए।
हरे निशान में रहे ज्यादाबर शेयर
शुक्रवार को कारोबार में (Sensex Point) सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयर तेजी के साथ हरे निशान में रहें। वहीं, (Nifty50) निफ्टी 50 में से 40 शेयरों में अच्छी खासी खरीदारी रही। इसके साथ ही दिन भर बैंकिंग सेक्टर में भी तेजी उछाल रहा। बैंक (Nifty50) निफ्टी50 के शेयर 3.16 प्रतिशत की बढ़त के साथ 21,035 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी फार्मा, आईटी और मेटल को छोड़ पीएसयू बैंक, निफ्टी बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, प्राइवेट बैंक, रियलिटी, निफ्टी ऑटो, मीडिया सेक्टर के शेयर तेजी के साथ बंद हुए।
शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत
इस हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार में एक बार फिर मजबूती के साथ खुला। गुरुवार को गिरावट के साथ बाजार बंद हुआ था। वहीं बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज 217 अंकों की उछाल साथ 34198 के स्तर पर खुला तो वहीं (National Stock Exchange) नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 10000 के ऊपर अपने दिन के कारोबार की शुरुआत की।