इस 1 रुपये के नोट के बदले मिल रहे पूरे 7 लाख, खासियत जान चौंक जाएंगे आप

कहते हैं शौक की कीमत नही होती है! कुछ लोगों को पुराने नोट या सिक्कों (old notes or coins) को इक्ट्ठा करने का बेहद ही शौक होता है, इसके लिए वो लोग लाखों रुपये तक लुटा देते हैं। ऐसे में अगर आपके पास पुराने सिक्के या नोट है तो आप मालामाल हो सकते हैं। पुराने समय का एक रुपया भी आपको लाखों रुपये दिला सकता है।;

Update: 2022-08-06 13:23 GMT

Rare notes of india: कहते हैं शौक की कीमत नही होती है! कुछ लोगों को पुराने नोट या सिक्कों (old notes or coins) को इक्ट्ठा करने का बेहद ही शौक होता है, इसके लिए वो लोग लाखों रुपये तक लुटा देते हैं। ऐसे में अगर आपके पास पुराने सिक्के या नोट है तो आप मालामाल हो सकते हैं। पुराने समय का एक रुपया भी आपको लाखों रुपये दिला सकता है। आज हम आपको ऐसे ही मात्र 1 रुपये के नोट (1 rupee note) के बारे में दिलचस्प बात बताने जा रहे हैं, जो नोट आपको 7 लाख रुपये का मालिक बना सकता है।

दरअसल, हम बात कर रहे हैं आजादी के पहले के एक रुपये के नोट के बारे में। यह वही नोट है जिसकी बदले 7 लाख की राशि मिल रही है। सुनने में थोड़ा अजीब है कि कैसे 1 रुपये के नोट के बदले कोई 7 लाख रुपये देगा। लेकिन आपको बता दें कि आजादी से पहले के इस 1 रुपये के नोट के लिए ऑनलाइन नीलामी में 7 लाख की बोली लग चुकी है। आजकल पुराने नोटों या सिक्कों की ऑनलाइन नीलामी लगती रहती है।

1 रुपये के नोट में क्या कुछ है खास

इस नोट की सबसे बड़ी और खास बात यह है कि इसमें उस समय भारत के गवर्नर जेडब्ल्यू केली के हस्ताक्षर है। यह ऐसा एक मात्र नोट है। साल 1935 में तत्कालीन ब्रिटिश सरकार ने इस नोट को जारी किया था। अगर आपको यह 87 साल पुराना 1 रुपये का नोट मिल जाता है तो आप इसे ईबे की ऑनलाइन साइट पर जा कर बेच सकते हैं। आपको इस 1 रुपये के नोट के बदले 7 लाख की रकम मिलेगी। इसी तरह के कई अन्य 2,5 के नोट या सिक्के भी हैं जिनकी ऑनलाइन बोली लाखों में लगती है।

सरकार ने बंद कर दिए थे 1 रुपये के नोटों की छपाई

आपको भी आजकल बाजार में 1 रुपये के नोट दिखते ही नहीं होंगे। करीब 28 साल पहले सरकार ने इन नोटों की छपाई बंद कर दी थी। हालांकि बाद में साल 2015 में सरकार ने इस नोट को एक बार फिर छापना शुरु किया। जानकारी के लिए बता दें कि एक रुपये के नोट में वित्त मंत्रालय के वित्त सचिव के हस्ताक्षर होते हैं।

Tags:    

Similar News