100 रुपये का नोट बेचकर हो सकते हैं मालामाल, बस ध्यान में रखना होगा ये नंबर
डिजिटल प्लेटफॉर्म (Digital Platform) पर कई ऐसी कई वेबसाइट हैं जहां 1, 2, 5, 10, 20, 50 या 100 रुपये की काफी कीमत दी जाती है।;
देश में कई तरह के रुपये (Types of Indian Currency) मौजूद हैं, इनमें सिक्के और नोटों (Coins and Note Currency) शामिल है। जिसकी पहचान उसमें लिखें अंकों से की जाती है। वहीं, जो नोट या सिक्का सरकार द्वारा बंद (Indian Currency) कर दिया जाता है उसकी कीमत नहीं होती है साथ ही वो दिखने भी बंद हो जाते हैं। ऐसे में इस तरह की मुद्राओं (Old Currency) की मांग वो लोग करते हैं जिन्हें एंटीक चीजें संभालने का शौक होता है। इसके अलावा कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिनके पास पुरानी करेंसी तो होती है लेकिन वो उनके लिए उसका कोई मोल नहीं होता है वो उसे किस्सी डिब्बी या ऐसे कहीं भी रख देते हैं। लेकिन क्या आपको पता हैं कि अगर आप पुराने नोटों (Old Currency Sale Sites) को संभालकर रखते हैं तो इससे आपकी कमाई भी हो सकती है, आइए आपको एक साइट के बारे में बताते हैं जहां आप अपने नोट या सिक्के सेल कर सकते हैं...
दरअसल, डिजिटल प्लेटफॉर्म (Digital Platform) पर कई ऐसी कई वेबसाइट हैं जहां 1, 2, 5, 10, 20, 50 या 100 रुपये की काफी कीमत दी जाती है। इसके अलावा जिन नोटों पर 786 लिखा हुआ होता है उस नोट के भी काफी अच्छे दाम दिया जाते हैं। अगर आपके पास 100 रुपये का नोट है और उस पर 786 नंबर लिखा हुआ है तो आपकी अच्छी कमाई हो सकती है।
786 नंबर को काफी लक्की माना जाता है, इसलिए इस नंबर के नोट खरीदारों की लाइन लगी रहती है। अगर आपके पास भी इस तरह का नोट है तो आप ईबे साइट पर अपना नोट सेल कर सकते हैं। इसके लिए आपको यहां अपनी प्रोफाइल बनानी होगी। इसके बाद नोट की आगे की तस्वीर और फिर पीछे की तस्वीर अपलोड करनी होगी। इसके अलावा अपना फोन नंबर या ईमेल आईडी भी दे सकते हैं जिससे कस्मटर आपको संपर्क कर सकेगा। बता दें कि आप ईबे पर पुराने सिक्के या नोट भी सेल कर सकते हैं। हालांकि, इनकी कीमत उनके मांग के हिसाब से तय होती है।
आपको जानकारी के लिए बता दें कि रिजर्व बैंक के अनुसार नोट खरीदना या बेचना दोनों ही अनिवार्य है। सरकार किसी भी साइट को ये काम करने की अनुमति नहीं देता है। ऐसे में धोखाधड़ी होने की भी संभावना बढ़ जाती है। इसलिए ध्यान रहे है कि नोट या सिक्का बेचने से पहले सावधानी बरतें, जिससे आप किसी तरह के धोखे में न पड़ें।