200 रुपये का ये नोट आप काे बना देगा लखपति, जानिए कैसे और क्या होनी चाहिए खासियत

आज हम आपको करीब 4 लाख रुपये तक में बिक रहे 200 रुपये के नोट के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं कि 200 रुपये के नोट में ऐसा क्या खास है जो इतने रुपये में सेल हो सकता है...;

Update: 2022-03-10 08:07 GMT

क्या आपके पास 200 रुपये का नोट (200 Rupee Note) है? अगर हां, तो आपको लखपति बनने से कोई नहीं रोक सकता है। दरअसल, ऑनलाइन प्लेटफोर्म पर कई साइट्स (Old Currency Sale Site) मौजूद हैं जहां तरह-तरह की खासियत के साथ नोट या सिक्कों की मांग रहती है। जिसका फायदा उठाकर लोग हजारों-लाखों रुपये कमा सकते हैं। इन साइट्स पर खास तरह की करेंसी (200 Rupee Note Sale) बिकने को लेकर बोलियां तक लगाई जाती है। ऐसे में सेलर और बायर आपस में डील कर लेन-देन कर सकते हैं। इनमें ज्यादातर ऐसे लोग शामिल होते हैं जिन्हें पुराने या खास नोट-सिक्कों को रखना पसंद होता है। हालांकि, आज हम आपको करीब 4 लाख रुपये तक में बिक रहे 200 रुपये के नोट के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं कि 200 रुपये के नोट में ऐसा क्या खास है जो इतने रुपये में सेल हो सकता है...


बिक रहा है ये खास तरह का 200 रुपये का नोट

नोट खरीदने और बेचने वाली साइट पर 200 रुपये के नोट की मांग देखी जा रही है। हालांकि, उस नोट पर लक्की नंबर कहलाया जाने वाला 786 दर्ज (How to Sell 786 Number 200 Rupee Note) होना जरूरी है। अगर आपके पास इस तरह का खास नोट है तो आप इसे ऑनलाइन वेबसाइट पर सेल कर सकते हैं। 

क्यों खास है 786 नंबर

दरअसल, इस्लाम धर्म में अल्लाह के नाम को 786 अंक से जोड़ा जाता है। ऐसे में मुस्लिम समुदाय में ये नंबर पाक यानी पवित्र और भाग्यशाली माना जाता है। इसके अलावा इस नंबर को लेकर अलग-अलग धर्म विशेषज्ञों की अपनी अलग राय है। बता दें कि इस्लाम धर्म के अलावा अन्य धर्म में भी इस नंबर को भाग्यशाली माना जाता है। 


कहां और कैसे बेचे ये नोट

अगर आपके पास 200 रुपये का 786 अंक वाला नोट है तो आप इसे ईबेय की साइट पर जाकर सेल कर सकते हैं। यहां जाकर साइन इन या लॉग इन करें। अगर सेल करना चाहते हैं तो अपने आपको सेलर के तौर पर रजिस्टर करें। नोट बाय करने के लिए बायर के तौर पर रजिस्टर कर सकते हैं। सेल के लिए नोट के आगे और पीछे की तस्वीर क्लिक कर अपलोड करें। इसके बाद इस खास नोट को खरीदने वाले आपको खुद संपर्क कर लेंगे। आप चाहें तो मोल-भाव भी कर सकते हैं। 

Tags:    

Similar News