5G: भारत में बंद होंगे 10,000 रुपये से अधिक रेट वाले 4G स्मार्टफोन, सरकार ने उठाया यह बड़ा कदम

टेलिकॉम व स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों और भारत सरकार के अधिकारियों के बीच बीते दिन मीटिंग हुई। इन बैठक में 5जी सर्विस और स्मार्टफोन्स को लेकर महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं।;

Update: 2022-10-13 07:31 GMT

5जी नेटवर्क (5G network) के लॉन्च के बाद अब 4जी स्मार्टफोन (4G smartphones) को लेकर सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। बीते दिन बुधवार को देश की बड़ी मोबाइल फोन मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों (mobile phone manufacturing companies) और भारत सरकार के अधिकारियों के बीच एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। इस मीटिंग में सरकार ने मोबाइल फोन निर्माता कंपनियों को अगले 3 महीने के अंदर 5जी सर्विस 95G service) पर शिफ्ट होने के निर्देश दिए हैं।

5जी कनेक्टिविटी (5G connectivity) के विस्तार को लेकर दूरसंचार विभाग (DoT) और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) के वरिष्ट अधिकारियों ने बुधवार को स्मार्टफोन कंपनियों (smartphone companies) और टेलीकॉम ऑपरेटर्स (telecom operators) के एग्जिक्यूटिव्स के साथ मीटिंग की। बैठक का मुख्य उद्देश्य 5जी सर्विस के दायरे को तेजी से बढ़ाने की प्लानिंग करना था। समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया कि बैठक में टेलिकॉम कंपनियों ने 10000 रुपये से अधिक की कीमत वाले 4जी की प्रोडक्शन धीरे-धीरे घटाने की बात कही। यानी अब कंपनियां 10000 रुपये से अधिक की कीमत वाले 4जी स्मार्टफोन की प्रोडक्शन नहीं करेंगी। साथ ही 4जी से 5जी स्मार्टफोन की ओर शिफ्ट करेंगी।

एक घंटे चली इस बैठक में एप्पल, सैमसंग समेत अन्य स्मार्टफोन कंपनियों और टेलीकॉम ऑपरेटर्स के अधिकारी शामिल हुए। स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों ने सरकार को एक डाटा देते हुए बताया कि देश की इस वक्त करीब 75 करोड़ मोबाइल यूजर्स हैं। इनमें से 10 करोड़ यूजर्स 5G स्मार्टफोन का यूज करते हैं, जबकि 35 करोड़ यूजर्स ऐसे हैं जो अभी भी 3G और 4G कनेक्टिविटी वाले स्मार्टफोन्स पर ही काम कर रहे हैं। 5जी स्मार्टफोन यूजर्स की संख्या बढ़े इसके लिए कंपनियां 5जी स्मार्टफोन का प्रोडक्शन अधिक करेगी।

5जी स्मार्टफोन की कीमत 10000 से होगी अधिक

सरकार और कंपनियों के बीच हुई बैठक के बाद एक बात तो स्पष्ट हो गई है कि अब 10000 रुपये से अधिक के स्मार्टफोन्स पर ही 5जी की सेवाएं काम करेंगी। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी (Realme) ने सूचना जारी कर बताया कि उनके 120000 रुपये से अधिक कीमत वाले सभी स्मार्टफोन पर 5जी कनेक्टिविटी मिलेगी। दूसरी ओर आईफोन और सैमसंग के कई लेटेस्ट फोन पर 5जी सपोर्ट इनेबल करना वाला अपडेट नहीं आ रहा है। इसको लेकर भारती एयरटेर ने बैठक में चिंता जाहिर की। 

Tags:    

Similar News