5G in Haryana: हरियाणा के इन 10 शहरों के यूजर्स को मिल रही Airtel 5G सर्विस, आप भी ऐसे उठाएं फायदा
भारती एयरटेल हरियाणा में तेजी के साथ अपनी 5जी सेवाओं का विस्तार कर रही है। प्रदेश के कुल 10 शहरों में Airtel 5G Plus लाइव हैं।;
Airtel 5G Plus in Haryana: देश में आधिकारिक तौर पर 1 अक्टूबर 2022 को 5जी लॉन्च हुआ। इसके बाद से प्रमुख टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो और भारती एयरटेल अलग-अलग शहरों में अपनी 5जी सेवाओं का विस्तार कर रहे हैं। हरियाणा के कई जिलों के यूजर्स को भी हाई स्पीड 5जी नेटवर्क चलाने को मिल रहा है। अब तक हरियाणा के करीब 15 शहरों में 5जी सर्विस लाइव हैं।
हरियाणा में 5जी लॉन्च को लेकर ताजा अपडेट के अनुसार, बीते दिन भारती एयरटेल ने प्रदेश के 5 और शहरों में अपना 5जी नेटवर्क लॉन्च कर दिया है। इन शहरों में अंबाला, करनाल, सोनीपत, यमुनानगर और बहादुरगढ़ शामिल हैं। Airtel 5G Plus सेवाएं पहले से ही गुरुग्राम, फरीदाबाद, पानीपत, हिसार और रोहतक में लाइव हैं।
हरियाणा में जियो 5जी सर्विस वाले शहर
अब तक एयरटेल के मुकाबले हरियाणा में रिलायंस जियो 5जी रोलआउट करने में आगे रहा है। जियो ने सबसे पहले पानीपत जिले में अपनी 5जी सेवाएं शुरू की थीं। अब हरियाणा के 13 शहरों के यूजर्स को 5जी सर्विस मिल रही है। जियो 5जी शहरों की लिस्ट में अंबाला, बहादुरगढ़, फरीदाबाद, गुरुग्राम, हिसार, करनाल, पंचकुला, पानीपत, रोहतक, सिरसा, थानेसर, यमुनानगर और सोनीपत शामिल हैं। इन शहरों में Jio वेलकम ऑफर के तहत जियो यूजर्स के एक्टिव रिचार्ज प्लान के साथ अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर कर रहा है।
Airtel 5G सेवाओं का इस्तेमाल
एयरटेलन ने पहले ही पुष्टि कर दी है कि 5G सेवाओं को सक्षम करने के लिए यूजर्स को किसी नए सिम की आवश्यकता नहीं होगी। साथ ही, मौजूदा 4जी प्लान बिना किसी अतिरिक्त लागत के 5जी सेवाएं प्रदान करेंगे। 5G सेवाओं का उपयोग करने के लिए यूजर्स को 5G स्मार्टफोन की आवश्यकता होगी। इसके बाद नेटवर्क मोड को 5G में बदलने की आवश्यकता होती है। इसके बाद आपके स्मार्टफोन में 5जी नेटवर्क काम करने लगेगा।