5G: केवल इन स्मार्टफोनों में मिलेगा Jio का 5जी इंटरनेट, फटाफट देखें! क्या आपके फोन में है यह फीचर
5जी स्पेक्ट्रम (5G spectrum) की नीलामी में रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने सबसे अधिक पैसा खर्च करते हुए स्पेक्ट्रम के आधे हिस्से को अपने नाम कर लिया। जियो की ओर से दावा भी किया गया कि भारत में सबसे सस्ता और स्पीड वाली 5जी की सेवाएं (5G services in India) जियो ही देगा।;
5G Support Phone: 5जी स्पेक्ट्रम (5G spectrum) की नीलामी में रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने सबसे अधिक पैसा खर्च करते हुए स्पेक्ट्रम के आधे हिस्से को अपने नाम कर लिया। जियो की ओर से दावा भी किया गया कि भारत में सबसे सस्ता और स्पीड वाली 5जी की सेवाएं (5G services in India) जियो ही देगा। कुछ ही दिनों के इंतजार के बाद भारत में 5जी की सेवाएं शुरु होने जा रही है। अब सवाल यह है कि आखिर जियो ने किन बैंड्स के स्पेक्ट्रम को खरीदा और कौन से मोबाइल फोनों में 5जी इंटरनेट (5G internet) सपोर्ट करेगा।
5जी स्पेक्ट्रम नीलामी में रिलायंस जियो ने 5जी स्पेक्ट्रम के 50 फीसदी हिस्सा खरीद लिया। टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने नीलामी में 88,078 करोड़ रुपये खर्च करके देश के सभी 22 सर्किल के लिए 700 मेगाहर्ट्ज और 800MHz, 1800MHz, 3300MHz और 26GHz बैंड के स्पेक्ट्रम अपने नाम किए। 5जी नेटवर्क लो बैंड, मिड और हाई फ्रिक्वेंसी बैंड स्पेक्ट्रम पर काम करता है। एन सीरीज से शुरु होने वाले बैंड्स को 5जी स्पोर्ट करता है। इसके आधार पर देंखे तो जियो ने N28, N5, N3, N77 और N258 बैंड्स में स्पेक्ट्रम खरीदें हैं। N28 बैंड (700MHz) से पैन इंडिया 5G सर्विस मिलेगी। यानी अगर आपके स्मार्टफोन में ये बैंड्स हैं तो आपके उसमें 5जी चलेगा। हाल ही में भारत में लॉन्च हुए iQOO 9T, Redmi K50i मोबाइल फोनों में 5जी के अधिकतर बैंड्स होंगे।
स्मार्टफोन के बैंड्स कैसे देंखे
अगर आपको अपने फोन में पता करना है कि उसमें 5जी सपोर्ट करेगा या नही। इसके लिए आप अपने फोन की कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। वहां जाने के बाद अपने फोन के मॉडल को सर्च करना होगा। इसके बाद स्पेसिफिकेशन्स पेज पर कनेक्टिविटी का ऑप्शन मिलेगा। यहां आपको अपने फोन के बैंड्स की जानकारी मिल जाएगी।
5जी इंटरनेट किस कंपनी का चलेगा सबसे तेज
5जी इंटरनेट की सेवाओं के लिए 700 मेगाहर्ट्ज बैंड सबसे अधिक उपयोगी माना जाता है क्योंकि इसकी आवृति सबसे अधिक होती है। नीलामी में रिलायंस जियो ने 700 मेगाहर्ट्ज वाले बैंड को अपने नाम किया है। इसके ऊपर प्रतिक्रिया देते हुए रिलायंस जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी ने कहा कि जियो ग्लोबल स्टैंडर्ड वाली किफायती 5G सर्विस पेश करेगा। जियो 5G भारत की डिजिटल क्रांति को गति देगा। खासतौर पर शिक्षा, हेल्थ, कृषि, विनिर्माण और ई-गवर्नेंस जैसे सेक्टर में जियो 5G मददगार साबित होगा। यानी एक बात स्पष्ट है कि भारत में 5जी इंटरनेट की सेवा सबसे बेहतर जियो कंपनी ही देगी।