कार चालक ध्यान दें! अब गाड़ी में 6 एयरबैग होना जरूरी, इस दिन से लागू होगा नियम

हर साल देश में 5 लाख से अधिक सड़क दुर्घनाएं होती हैं, जिनमें करीब 1.5 लाख लोग अपनी जान गवा देते हैं। लगातार बढ़ते इन आकड़ों को गंभीरता से लेते हुए, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (Ministry of Road Transport and Highway) 1 अक्टूबर से गाड़ी के सुरक्षा से जुड़ा नया नियम लागू करने जा रहा है।;

Update: 2022-08-06 09:16 GMT

Airbag rules in india: सड़कों पर गाड़ियों की बढ़ती संख्या और गाड़ियों (vehicles) की तेज रफ्तार की वजह से भारत में सड़क दुर्घटनाओं के मामलों (road accidents in India) में तेज से बढ़ोत्तरी हुई है। आकड़ों की माने तो हर साल देश में 5 लाख से अधिक सड़क दुर्घनाएं होती हैं, जिनमें करीब 1.5 लाख लोग अपनी जान गवा देते हैं। लगातार बढ़ते इन आकड़ों को गंभीरता से लेते हुए, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (Ministry of Road Transport and Highway) 1 अक्टूबर से गाड़ी के सुरक्षा से जुड़ा नया नियम लागू करने जा रहा है।

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की ओर से जारी आधिकारिक सूचना के मुताबिक, 8 यात्री (8 passengers) के बैठने की क्षमता वाले वाहनों में 6 एयरबैग (6 airbags in vehicle) का होना अनिवार्य होगा। इस नियम को देशभर में 1 अक्टूबर से लागू कर दिया जाएगा। इस साल जारी अधिसूचना में कहा गया कि 1 अक्टूबर, 2022 के बाद निर्मित M1 सीरीज के वाहन (5-8 सीट वाली गाड़ियां) में दो फ्रंट साइड एयरबैग और दो कर्टेन एयरबैग लगे होंगे।

नितिन गडकरी ने बोले- पिछली सीटों में भी एयरबैग होना अनिवार्य

केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार गाड़ियों में एयरबैग की संख्या को बढ़ाने पर गंभीरता से विचार कर रही है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में गाड़ियों में 2 एयरबैग होने का नियम लागू है, लेकिन परिवहन विभाग पीछे की सीटों में भी एयरबैग होने के नियम को अनिवार्य करने पर काम कर रहा है। एक एयरबैग की कीमत 800 रुपये के करीब है, हमारी कोशिश नागरिकों की अधिकतम सुरक्षा को सुनिश्चित करना है। साथ ही उन्होंने बताया कि भारत सड़क दुर्घटना के मामले में विश्वभर में तीसरे स्थान पर है। हर साल देश में 1.5 लाख लोगों की मृत्यु सड़क दुर्घटनाओं में हो रही है।

कार की कीमतों में होगा इजाफा

गाड़ियों में 6 एयरबैग लगाने का नियम आने के बाद सेफ्टी तो बढ़ेगी लेकिन साथ ही गाड़ियों के दामों में भी बढ़ोत्तरी होगी। गाड़ी में 6 एयरबैग लगाने में करीब 50-60 हजार रुपये का खर्चा आएगा। जाहिर सी बात है कि इसके बाद गाड़ियों के दामों में बढ़ोत्तरी होगी। मारुति सुजुकी के चेयरमैन आरसी भार्गव ने मीडिया चैनल को बयान देते हुए कहा कि गाड़ियों में 6 एयरबैग लगाने के नियम आने के बाद कारों की कीमतों में अच्छी खासी बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी।

Tags:    

Similar News