Aadhar Card: हर 10 साल में अपडेट करवाना होगा आधार कार्ड, सरकारी आदेश जारी
सरकार ने आधार कार्ड को लेकर बड़ा फैसला लिया है। अगर आपने 10 साल पहले अपना आधार कार्ड बनाया है तो आपके लिए यह खबर काम की है।;
आधार कार्ड (aadhar card) आज के समय में हमारी पहचान का जरूरी दस्तावेज बन गया है। हर जगह आधार कार्ड काम आता है। ऐसे में अगर आपने 10 साल पहले अपना आधार कार्ड बनाया है तो आपके लिए यह खबर काम की है। सरकार ने आधार को लेकर एक बड़ा अपडेट जारी किया है।
इलेक्ट्रोनिक्स और आईटी मंत्रालय की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक जिन भी नागरिकों को आधार कार्ड बनवाए हुए 10 साल या उससे अधिक का समय हो चुका है, तो उनको अपनी डिटेल्स को अपडेट (aadhar card update) करवानी होगी। सरकार ने फर्जी तरीकों से बन रहे आधार कार्ड पर नकेल कसने के लिए यह फैसला लिया है। आधार अपडेट (Aadhaar Update) करवाने से नागरिक सरकारी और अन्य योजनाओं का भी आसानी से फायदा उठा पाएंगे।
यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) की ओर से बताया गया कि आधार कार्ड अपडेट करवाना अनिवार्य नहीं किया गया है, लेकिन नागरिकों से 10 साल के बाद आधार अपडेट करवाने का अनुरोध है। आधार कार्ड को ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों तरह से अपडेट किया जा सकता है। ऑनलाइन My Aadhaar Portal से आधार अपडेट होगा, जबकि ऑफलाइन के लिए अपने नजदीकी आधार केंद्र या आधार होल्डर सेंटर विजिट करना होगा।
आधार अपडेट करने का तरीका
आधार सेंटर से आधार कार्ड अपडेट करवाने के लिए आपको फोटो युक्त आईडी कार्ड ले जाना होगा। यह ड्राइविंग लाइसेंस या अन्य दस्तावेज हो सकता है। साथ ही, घर का पूरा पता होना चाहिए। एड्रेस अपडेट के लिए अलग से शुल्क लिया जाता है। आधार अपडेट करवाने में आपके 50-100 रुपये तक खर्च हो सकते हैं।