रिलायंस जियो में इन 5 कंपनियों के निवेश के बाद मुबाडाला इन्वेस्टमेंट भी लेगी हिस्सेदारी, 9093 करोड़ रुपये करेगी निवेश
अब तक विदेशी कंपनी मुबाडाला इन्वेस्टमेंट समेत (Reliance Jio) रिलायंस जियो में साझेदारी ले चुकी हैं ये 6 बड़ी कंपनियां। कंपनी में अब तक 18.97 प्रतिशत हुआ विदेशी निवेश;
कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के बीच सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने रिलायंस जियो में निवेश कर शुरू की साझेदारी की प्रक्रिया अब तक जारी है। पिछले एक महीने में टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो में 5 विदेशी कंपनियां निवेश कर चुकी हैं। जल्द ही इसमें छठा नाम अबू धाबी की मुबाडाला इन्वेस्टमेंट कंपनी (Mubadala Investment Company) का जुड़ जाएगा। मुबाडाला रिलायंस जियो में 9093.6 करोड़
रुपये का निवेश करेगी। जिसके यह कंपनी भी रिलायंस जियो में 1.85 प्रतिशत की हिस्सेदारी लेगी।
रिलायंस जियो ये कंपनियां कर चुकी हैं निवेश
कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के बीच नीचे जा रहे रिलायंस जियो में सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने करीब 44 हजार करोड़ का निवेश कर हिस्सेदारी ली थी। इसके बाद विदेशी कंपनियों की जियो में हिस्सेदारी को लेकर ऐसी रुचि बढी की सिल्वर लेक, विस्टा, जनरल अटलांटिक और केकेआर के बाद अब अबू धाबी की मुबाडाला इंवेस्टमेंट कंपनी ने जियो में हिस्सेदारी के लिए हजारों करोड़ रुपये का निवेश कर दिया। फेसबुक समेत सिल्वर लेक, विस्टा, जनरल अटलांटिक और केकेआर ने रिलायंस जियो में कुल 78,562 करोड़ रुपये का निवेश किया था। अब मुबाडाला के अकेले 9 हजार करोड़ से अधिक का निवेश कर कंपनी में 1 85 प्रतिशत की हिस्सेदारी ली। जिसके बाद रिलायंस जियो में कुल निवेश की राशि 78 से बढ़कर 87,655 करोड़ रुपये जा पहुंची है।
डिजिटल प्लेटफॉर्म पर होगा तेजी से काम
वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी ने अबूधाबी की मुबाडाला इंवेस्टमेंट के रिलायंस जियो में निवेश करने पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि दुनिया की सबसे बेहतर और परिवर्तनकारी निवेशकों में से एक मुबाडला हमारे साथ पार्टनरशिप कर रही है। वह भारत को डिजिटल राष्ट्र बनाने की हमारी यात्रा का हमसफर बनेंगे। उन्होंने कहा कि अब तक मेरा अबू धाबी के साथ व्यक्तिगत अच्छा रिश्ता था। अब अपने लंबे समय के संबंधों के जरिए से मैंने व्यक्तिगत रूप से मुबाडाला के काम के प्रभाव को देखा है। हमें उम्मीद है कि कंपनी को मुबाडाला के अनुभव का फायदा होगा।
अभी तक 18.97 प्रतिशत विदेशी निवेश और हिस्सेदारी
वहीं भारतीय कंपनी रिलायंस जियो में एक के बाद एक छह विदेशी निवेश कर हिस्सेदारी ले चुकी है। इस हिसाब से रिलायंस जियो में अब तक 18.97 प्रतिशत विदेशी निवेश हो चुका है। विदेशी कंपनियों के साथ हिस्सेदारी कर आगे बढ़ रही जियो कंपनी जल्द ही नये आयाम स्थापित कर सकती है। वहीं सूत्रों की मानें तो माइक्रोसॉफ्ट भी रिलायंस जियो में निवेश कर सकती है।