बैन के बाद भी डाउनलोड्स चार्ट में टॉप 1 पर पहुंचा TikTok, फेसबुक से लेकर Likee जैसे ऐप्स भी टॉप 10 में हुए शामिल

चाइनीज ऐप्स के बैन होने पर Likee और Snack Video ने भी टॉप 10 में बनाई अपनी जगह। जुलाई माह में यह रहा डाउनलोड्स चार्ज।;

Update: 2020-08-08 12:24 GMT

भारत से लेकर जापान जैसे देशों में बैन किया जा चुका शॉर्ट विडियो मेकिंग और शेयरिंग ऐप TikTok लगातार चर्चाओं में बना हुआ है। अब तक यह ऐप अमेरिका से लेकर दूसरे देशों में भी डाटा लीक को लेकर चर्चा में रहा है। वहीं बैन से लेकर यूजर्स का डाटा चोरी के आरोपों बीच भी टिकटॉक जुलाई माह में सबसे ज्यादा बार डाउनलोड किया जाने वाला ऐप बना है। इसका दावा हाल ही में एनालिटिकल फर्म सेंसर टावर की रिपोर्ट में किया गया है। हालांकि इस रिपोर्ट में दूसरे चाइनीज ऐप्स के बैन होने पर उनकी जगह फेसबुक, जूम से लेकर लाइकी और स्नैक वीडियो जैसे ऐप्स ने ले ली है।

दरअसल, हाल ही में एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि देश की सरकारों की ओर से डाले जा रहे दबाव और बैन के बावजूद (Tiktok App) ऐप जुलाई माह में गूगल प्ले स्टोर पर सबसे ज्यादा बार डाउनलोड किया जाने वाला ऐप बना है। इसका दावा एनालिटिकल फर्म सेंसर टावर की तरफ से पेश की गई, ऐप्स डाउनलोड्स की लिस्ट में किया गया है। इसक अनुसार जुलाई, 2020 की रिपोर्ट भी पिछले महीनों की तरह ही है और इनमें भी सबसे पहले नंबर पर (TikTok App) है।

टिकटॉक के बाद इन ऐप्स का आया नंबर

वहीं जुलाई महीने में यूजर्स द्वारा सबसे ज्यादा बार डाउनलोड किए गये। टॉप-10 ऐप्स में पहले नंबर टिकटॉक है। वहीं इसके बाद फेसबुक, जूम, इंस्टाग्राम, वॉट्सऐप से लेकर Likee और Snack Video भी शामिल हैं। दोनों ही ऐप स्टोर्स के टॉप चार्ट में टिकटॉक सबसे ऊपर रहा और दोनों स्टोर्स मिलाकर इसे जुलाई महीने में 6.52 करोड़ बाद डाउनलोड किया गया। 

Tags:    

Similar News