Airtel 5G: इस दिन लॉन्च होगा एयरटेल का 5जी नेटवर्क, CEO गोपाल विट्टल ने बताई तारीख, JIO भी कर चुकी है ऐलान

अब जल्द ही आपके स्मार्टफोन में भी हाई स्पीड वाला 5जी नेटवर्क (5G network) चलने लगेगा। क्योंकि एयरटेल (Airtel) ने अपने यूजर्स को खास संदेश देते हुए 5जी की सेवा(5G services) शुरु करने की तारीख का ऐलान कर दिया है। इससे पहले जियो ने भी 5जी को लेकर घोषणा की थी।;

Update: 2022-09-08 12:26 GMT

Airtel 5G Service Launch Date: 5जी (5G) के लॉन्च को लेकर सरकार और टेलीकॉम कंपनियों (telecom companies) ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। अब जल्द ही आपके स्मार्टफोन में भी हाई स्पीड वाला 5जी नेटवर्क (5G network) चलने लगेगा। इस बीच एयरटेल (Airtel) ने अपने यूजर्स को खास संदेश देते हुए 5जी की सेवा (5G service) शुरु करने की डेट जारी कर दी है।

एयरटेल कंपनी के सीईओ गोपाल विट्टल (CEO Gopal Vittal) ने अपने यूजर्स को संदेश देते हुए कहा कि हमारी कंपनी एक महीने के भीतर 5जी की सेवाएं शुरु करने की उम्मीद करती है। साल के अंतिम महीने दिसंबर तक देश के प्रमुख महानगरों में एयरटेल 5जी नेटवर्क को लॉन्च करने जा रहा है।

साल 2023 तक सभी शहरों में चलेगा एयरटेल का 5जी नेटवर्क

गोपाल विट्टल ने आगे कहा, 'हमारी योजना साल 2023 के अंत तक देश के सभी शहरी इलाकों में 5जी की सेवाएं शुरु करने की हैं। उसके बाद देश के हर कोने में 5जी की सेवाएं पहुंचाने का काम करेंगे'। साथ ही उन्होंने बताया कि एयरटेल का 5जी नेटवर्क 4जी के मुकाबले 20 से 30 गुना अधिक तेज गति के साथ काम करेगा। टेलीकॉम कंपनी के एक अधिकारी की ओर से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, कंपनी एक महीने के भीतर अपने 5जी नेटवर्क को लॉन्च कर देगी। यानी सितंबर महीने में ही एयरटेल यूजर्स को 5जी की सेवाएं मिलनी शुरु हो जाएंगी।

जियो अक्टूबर में लॉन्च करेगा 5जी सर्विस

रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने कुछ ही दिन पहले अक्टूबर महीने में 5जी नेटवर्क लॉन्च करने की घोषणा की थी। कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि दिवाली से पहले देश के मेट्रो सिटीज में 5जी की सेवाएं शुरु कर दी जाएगी। रिलायंस जियो ने 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी में सबसे अधिक बोली लगाते हुए 5जी स्पेक्ट्रम के आधा हिस्से को खरीदा है।

5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी में एयरटेल ने खरीदे ये स्पेक्ट्रम

26 जुलाई से सरकार ने 5जी स्पेक्ट्रम (5G spectrum) की नीलामी शुरु की, जिसमें रिलायंस जियो, भारती एयरटेल (Bharti Airtel), वोडाफोन-आइडिया (Vodafone-Idea) और अडाणी समूह (Adani Group) ने भाग लिया था। नीलामी में एयरटेल ने 900MHz, 1800MHz, 2100MHz, 3300MHz और 26GHz फ्रीक्वेंसी में 19867.8MHz स्पेक्ट्रम को अपने नाम किया है। 

Tags:    

Similar News