Airtel 5G: देश के इन 8 शहरों में चलने लगा 5जी, जानें आपके शहर में कब चलेगा हाई स्पीड इंटरनेट

1 अक्टूबर के दिन 5जी लॉन्च होने के साथ ही भारती एयरटेल ने देश के 8 शहरों में 5जी की सेवाएं देनी शुरू कर दी है। जियो यूजर्स को भी दिवाली से पहले 5जी सर्विस मिलनी शुरू हो जाएगी। आगे जानिए आपके मोबाइल में कब से 5जी इंटरनेट चलेगा।;

Update: 2022-10-02 11:10 GMT

Airtel 5G Launch: देश में 1 अक्टूबर से 5जी की सेवाएं (5G services) शुरू हो गई है। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस (India Mobile Congress) में 5जी को लॉन्च किया। टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल (Airtel) ने देश के 8 शहरों में लॉन्च के दिन से ही कनेक्टिविटी भी शुरू कर दी। एयरटेल देश में सबसे पहले 5जी सर्विस की शुरूआत करने वाली कंपनी बनी। आइए आगे बताते हैं कि आपके शहर में कब से हाई स्पीड वाला 5जी इंटरनेट चलने लगेगा।

राजधानी दिल्ली में आयोजित हो रहे इंडिया मोबाइल कांग्रेस में भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल (Sunil Bharti Mittal) ने कहा, हम आज यानि 1 अक्टूबर के दिन से देश के 8 शहरों में 5G की सेवाएं देने जा रहे हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि एयरटेल मार्च 2023 तक देश के अधिकतर शहरों और मार्च 2024 तक देश के हर कोने में 5जी नेटवर्क (5G network) को लॉन्च करेगा। एयरटेल यूजर्स को शुरूआत में 4जी प्लांस के रेट पर ही 5जी सर्विस मिलेगी और बाद में नए शुल्क जारी किए जाएंगे। रिपोर्ट्स की माने तो 4जी के मुकाबले 5जी की स्पीड 10 गुना अधिक होगी। मात्र 10 सेकेंड में एक फिल्म को डाउनलोड किया जा सकेगा।

देश के इन 8 शहरों में चलने लगा 5जी नेटवर्क

एयरटेल ने पहले फेज में देश के 8 शहरों से 5जी सर्विस रोलआउट की शुरूआत की है। इन शहरों की लिस्ट में दिल्ली, मुंबई, वाराणसी, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, सिलीगुड़ी और कोलकाता शामिल हैं। रोलआउट के साथ ही यूजर्स को मोबाइल में 5जी सिग्नल भी दिखने लगा है। जियो के यूजर्स को भी इसी महीने 5जी नेटवर्क की सुविधा मिलने लगेगी। रिलायंस जियो के मुताबिक, कंपनी दिल्ली, मुंबई समेत अन्य मेट्रो सिटीज में दिवाली से पहले 5जी सर्विस लॉन्च कर देगी। साल के अंत तक देश के प्रमुख शहरों में 5जी की सेवाएं शुरू कर दी जाएगी। बता दें कि 5जी स्पेक्ट्रम (5G spectrum) के निलामी भारती एयरटेल ने 19,867.8 MHZ स्पेक्ट्रम को 900 MHz, 1800 MHz, 2100 MHz, 3300 MHz और 26 GHz बैंड्स को अपने नाम किया।

Tags:    

Similar News