Airtel 5G Plus: एयरटेल 8 शहरों में दे रहा Free 5जी सर्विस, आगे जानें SIM Card और Data Plan से जुड़े सवालों के जवाब
भारती एयरटेल ने Airtel 5G Plus सर्विस की शुरूआत कर दी है। देश के 8 शहरों के यूजर्स अब एयरटेल के हाई स्पीड नेटवर्क का फायदा उठा पाएंगे। आइए आगे आपको बताते हैं कि एयरटेल 5जी प्लस सर्विस में क्या कुछ खास होगा।;
Airtel 5G Plus Launch: एयरटेल अपने यूजर्स के 5जी एक्सपीरियंस (5G experience) को बेहतर बनाने के लिए हर संभव कदम उठा रहा है। 1 अक्टूबर को 5जी लॉन्च (5G Launch) करने के बाद अब एयरटेल ने Airtel 5G Plus सर्विस की शुरूआत कर दी है। खास बात यह है कि आपको इसके लिए ना तो 5जी सिम (5G SIM) खरीदनी होगी और ना ही रिचार्ज (5G recharge) करवाना होगा।
टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने गुरुवार के दिन अपनी 5जी सर्विस (5G service) को Airtel 5जी प्लस के नाम से लॉन्च किया। दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, सिलीगुड़ी, नागपुर और वाराणसी के यूजर्स Airtel 5G Plus का फायदा उठा पाएंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मार्केटिंग के तहत कंपनी ने 5जी सर्विस को Airtel 5G Plus नाम से लॉन्च किया है। इसके तहत भी यूजर्स को 5जी की सेवा ही मिलेगी। अगर आप इन 8 शहरों में रहते हैं तो एयरटेल 5जी सेवाओं को लाभ उठा सकते हैं। बस यूजर का फोन 5जी सपोर्ट करता हो।
Airtel 5G Plus में यूजर्स को मिलेंगे ये फायदें
एयरटेल की ओर से प्रेस रिलीज में कहा गया कि यूजर्स को 4जी सिम में ही एयरटेल 5जी प्लस सर्विसेज मिलेंगी। इसके अलावा 5जी के लिए अलग से डेटा रिचार्ज भी नहीं करना होगा। मौजूदा प्लान में ही 5जी काम करेगा। हालांकि बाद में जरूर कंपनी 5जी के लिए अलग से डेटा प्लान लेकर आएगी। एयरटेल ने दावा किया कि पहले के मुकाबले यूजर्स को 20-30 गुना तेज इंटरनेट मिलेगा। साथ ही शानदार कॉलिंग एक्सपीरिएंस भी मिलेगी।
Airtel के CEO का मैसेज
भारती एयरटेल के मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO गोपाल विट्टल ने कहा कि बीते 27 साल से एयरटेल भारतीय टेलिकॉम क्रांति में सबसे आगे रहा है। हमारे लिए सबसे जरूरी हमारे यूजर्स हैं। Airtel 5G Plus नेटवर्क किसी भी 5G हैंडसेट पर मौजूदा Airtel सिम पर काम करेगा। ग्राहकों के बेहतर एक्सपीरिएंस के लिए हमारा जुनून अब 5G के साथ है।