5G नेटवर्क में कदम रखने वाली देश की पहली कंपनी बनी Airtel, हैदराबाद में किया सफल परीक्षण

जैसे जैसे समय गुजर रहा है टेक्नोलॉजी और भी ज्यादा एडवांस होती जा रही है। 4G नेटवर्क के बाद अब सभी को भारत में 5G नेटवर्क का इंतजार है। वहीं इस इंतजार के बीच देश की बड़ी टेलीकॉम कंपनियों में से एक भारती एयरटेल ने 5G रेडी नेटवर्क की घोषणा की है।;

Update: 2021-01-29 07:22 GMT

नई दिल्ली। तकनीक के इस दौर में सभी एक दूसरे से आगे निकलने की कोशिश में हैं। खासकर वाणिज्यिक नेटवर्किंग की बात हो तो इसे लेकर लोगों में उत्साह हमेशा से ही रहता है। नेटविर्कंग के बढ़ते क्रेज ने तकनीक को एक अलग ही लेवल पर पहुंचा दिया है। जैसे जैसे समय गुजर रहा है टेक्नोलॉजी और भी ज्यादा एडवांस होती जा रही है। 4G नेटवर्क के बाद अब सभी को भारत में 5G नेटवर्क का इंतजार है। वहीं इस इंतजार के बीच देश की बड़ी टेलीकॉम कंपनियों में से एक भारती एयरटेल ने 5G रेडी नेटवर्क की घोषणा की है। एयरटेल हैदराबाद में कमर्शियल नेटवर्क पर लाइव 5G सर्विस का प्रदर्शन करने में कामयाब रही है। कंपनी ने लाइव डेमो का वीडियो भी शेयर किया है।

यह कदम इस दृष्टि से महत्वपूर्ण है कि दूरसंचार कंपनियों के लिए 5जी अगला मोर्चा है। इसके जरिये वे भविष्य की वृद्धि हासिल कर सकती हैं और अपने राजस्व में बढ़ोतरी कर सकती हैं। 'डेमो रन' के लिए कंपनी ने 1800 मेगाहर्ट्ज में मौजूदा खाली स्पेक्ट्रम का इस्तेमाल किया। भारती एयरटेल के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) गोपाल विट्टल ने कहा कि कई तरीकों से अब हम एक बटन दबाकर 5जी को चालू कर सकते हैं। यह महत्वपूर्ण है कि हमें बेहतर 5जी अनुभव मिले। इसके लिए उचित बैंड में पर्याप्त स्पेक्ट्रम उपलब्ध होना जरूरी है। विट्टल ने कहा कि आज हमने प्रदर्शित किया कि जहां तक एयरटेल की 5जी सेवाओं की बात है, हम इसके लिए तैयार हैं।

Airtel ने अपने पार्टनर Ericsson के साथ मिलकर किया काम 

5G सर्विस को लाने वाली एयरटेल देश की पहली कंपनी बन गई है। 5G नेटवर्क को सफल बनाने के लिए Airtel ने अपने पार्टनर Ericsson के साथ मिलकर काम किया है। कंपनी का दावा है कि उसके पास मौजूदा स्पेक्ट्रम पर मिड-बैंड में 5G नेटवर्क को चलाने की कैपेसिटी है और कंपनी 1800MHz, 2100MHz और 2300MHz फ्रीक्वेंसी के साथ 800MHz और 900MHz पर अवेलेबल सब-गीगाहर्ट्ज बैंड पर 5G नेटवर्क उपलब्ध करवा सकती है।

Tags:    

Similar News