#AirtelDown: देशभर में एयरटेल यूजर्स को आ रही है समस्या, कंपनी ने ये कहते हुए दी सफाई!
देश के कोने-कोने में अपने नेटवर्क का दवा करती आ रही भारती एयरटेल आज फेल रही। क्योंकि देशभर में इसका नेटवर्क डाउन देखा गया।;
देश के कोने-कोने में अपने नेटवर्क का दवा करती आ रही भारती एयरटेल (Bharti Airtel) आज फेल रही। देशभर में इसके कई यूजर्स (Airtel Users) को नेटवर्क की समस्या का सामना कर पड़ा। जिसे लेकर यूजर्स इस टेलीकॉम कंपनी को शिकायत (Airtel Network Problem) भी कर रहे हैं। एयरटेल डाउन (Airtel Down) का हैश टैग यूज कर यूजर्स ट्विटर पर तरह-तरह के ट्वीट कर रहे हैं। इसमें कोई शिकायत करता नजर आ रहा है तो कुछ लोग कंपनी के दावे का मजाक बनाते दिख रहे हैं। एयरटेल डाउन को लेकर ट्विटर पर कई मीम्स (Airtel Down Meme) भी ट्रेंड कर रहे हैं।
कुछ यूजर्स का कहना है कि केवल एयरटेल इंटरनेट में ही नहीं दिक्कत हो रही है बल्कि इसके फाइबर में भी समस्या आ रही है। जबकि, कुछ यूजर्स का कहना है कि एयरटेल एप के साथ-साथ इसकी वेबसाइट भी डाउन है। ज्यादातर दिल्ली-एनसीआर यूजर्स की ओर से एयरटेल यूज करने में आ रही समस्या की शिकायत की जा रही है। इस तरह की शिकायत पर एयरटेल कंपनी की ओर से सफाई भी दी गई है।
ट्वीट कर एयरटेल ने दी सफाई
यूजर्स की शिकायातों को देख अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से भारतीय एयरटेल कंपनी ने ट्वीट कर सफाई दी। कंपनी ने ट्वीट कर कहा कि "हमारी इंटरनेट सेवाओं में कुछ देर के लिए व्यवधान आया और इससे आपको हुई असुविधा के लिए हमें गहरा खेद है। अब सब कुछ सामान्य हो गया है, क्योंकि हमारी टीमें हमारे ग्राहकों को एक सहज अनुभव देने के लिए काम करती रहती हैं।"
एयरटेल डाउन पर बन रहे हैं कई मीम
ट्विटर पर कई यूजर्स द्वारा एयरटेल डाउन को लेकर मीम्स भी बनाए गए हैं। इनमें देश के हर कोने में नेटवर्क का दवा करने पर काफी मीम्स बनाए जा रहे हैं।
आपको बता दें कि हाल ही में रिलायंस जियो का नेटवर्क भी डाउन था। हालांकि, ये समस्या सिर्फ मुंबई में देखी गई थी। जबकि, एयरटेल इंटरनेट और फाइबर डाउन की समस्या देश के कई जगह देखी गई है। वहीं, एयरटेल डाउन की समस्या सॉल्व हो गई है और यूजर्स इसे बिना प्रॉब्लम के यूज कर पा रहे हैं।