अब Airtel फेस्टिवल सीजन पर 2G यूजर्स ग्राहकों के लिए लेकर आया 4G फोन के लिए 'एक्सट्रा कॉस्ट लोन' ऑफर

इस फेस्टिवल सीजन एयरटेल अपने ग्राहकों को 2जी से 4जी पर कर रहा अपग्रेड। बैंक के साथ मिलकर दे रहा बेहतरीन ऑफर;

Update: 2020-10-30 07:10 GMT

इस फेस्टिवल सीजन में ऑनलाइन शॉपिंग साइट से लेकर बैंक, ऑटोमोबाइल कंपनियों के बाद टेलीकॉम कंपनी ऐयरटेल ने भी अपने ग्राहकों के लिए बेहतरीन ऑफर शुरू किये हैं। एयरटेल अपने ग्राहकों के लिए एक्सट्रा कॉस्ट लोन ऑफर कर रहा है। जिसके तहत एयरटेल Airtel मोबाइल कंपनी अपने 2G ग्राहकों कम कीमत पर 4G में अपग्रेड कर सकेगा।

दरअसल, इस लोन ऑफर में एयरटेल 28 दिन वाले बंडल पैक के साथ होगा। इस पैक ऑफर में 249 रुपये में 1.5GB डेटा और साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग भी दी जाती है। अब इसकी कुल कीमत 330 दिनों के लिए 2,935 रुपये होगी। आपको बता दे कि एयरटेल ज़्यादा से ज़्यादा अपने ग्राहकों की संख्या बढ़ाना चाहता है और साथ ही कम कीमत पर बेहतर सुविधाएं भी देना चाहता है। इसी लिए Airtel ने हाल ही में आईडीएफसी बैंक (IDFC Bank) के साथ एक करार किया है। इसके तहत एयरटेल Airtel अपने ग्राहकों को 6,800 रुपये की कीमत वाला 4G Smartphone लोन दे रहा है। जिसे 3,259 रुपये में 10 महीने की अवधी का लोन किया जा सकता है। वहीं ग्राहकों को टोटल 9,289 रुपये ही चुकाने होंगे। इसके साथ ही डाउन पेमेंट और हर महीने 603 रुपये की EMI देनी पड़ेगी।

इस लोन ऑफऱ के साथ एयरटेल (Airtel) ऐसे में डिवाइस की रियल कीमत के साथ अंत मे ग्राहकों के लिए टोटल कीमत 9,735 रुपये हो जाएगी। कम्पनी द्वारा ये offer 60 दिन के लिए ही है। वोडाफ़ोन और आईडिया के साथ होने के बाद से Airtel अपने ग्राहकों को बेहतर ऑफऱ और प्लान्स दे रहा है। अब देश में फेस्टिवल(Festival) सीजन भी आ रहा है, ऐसे में कम्पनी ज़्यादा से ज़्यादा अपने 2G ग्राहकों को 4G में अपग्रेड करने के प्रयास में जुटी है।

Tags:    

Similar News